रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे के बाद दूसरे चरण की 70 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जायेगा. हालांकि प्रत्याशी और नेता डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे. इसे देखते हुए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. जेपी नड्डा आज आरंग और अंबिकापुर के चुनावी सभा में शिरकत करेंगे.
आंरग और अंबिकापुर में गरजेंगे जेपी नड्डा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश के दो जगहों पर जेपी नड्डा की जनसभा आयोजित है. सबसे पहले दोपहर करीब 1 बजे जेपी नड्डा आरंग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे करीब 3 बजे अंबिकापुर में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे. जिसके बाद वे राजधानी रायपुर पहुंचकर वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे. आरंग और अंबिकापुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को वोटिंग होनी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान दो चरणों में कराया जा रहा है. पहले चरण के तहत 20 नक्सल प्रभावित सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 90 में से बचे 70 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. वहीं सभी सीटों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को होगी.