रायपुर: पोला त्योहार पर भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूके, उन्होंने बातों-बातों में राज्य सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा मोदी जी चांद में उतर रहे हैं, हिंदुस्तान डिजिटल इंडिया हो गया है, इंटरनेट के माध्यम से लोग ट्रांजेक्शन कर रहे हैं, दूसरी ओर सरकार अभी भी नरुवा गरुवा घुरवा बाड़ी में लगी हुई है.
सरकारी स्तर पर त्योहार मनाना अच्छी पहल
सरकारी स्तर पर मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों पर जोगी ने कहा कि ये अच्छी बात है कि सरकारी स्तर पर हमारे पारंपरिक त्योहारों को मनाया जा रहा है. ये सरकार की अच्छी पहल है. सरकारी स्तर पर त्योहार मनाने से इसका महत्व बढ़ रहा है.
नरुवा गरुवा से आगे बढ़े सरकार- जोगी
जोगी ने राज्य सरकार को कहा कि नरुवा गरुवा घुरुवा बाड़ी से कुछ आगे भी बढ़ो, हजारों साल से हमारे पूर्वज इसमें लगे हुए हैं. मध्यप्रदेश में साइंस सिटी की बात हो रही है, आटो मोबाइल इंडस्ट्री की स्थापना हो रही है, और यहाँ छत्तीसगढ़ में नरुवा गरुवा घुरवा बाड़ी पर ही अटकी है. छत्तीसगढ़ जैसे संसाधनों से समृद्ध राज्य के लिए ये अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो हो रहा है वो अच्छा है, लेकिन जो होना चाहिए वो नहीं हो रहा है.