ETV Bharat / state

Sahara India से भुगतान की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस ने निवेशकों संग मुख्यमंत्री निवास घेरा

सहारा इंडिया (Sahara India) से भुगतान की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस (Jogi Congress) ने आज मुख्यमंत्री निवास (Chief Ministers residence ) का घेराव किया. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में निवेशक (Investor) पहुंचे.

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 10:34 PM IST

Jogi Congress surrounded the Chief Minister's residence with investors
जोगी कांग्रेस ने निवेशकों संग मुख्यमंत्री निवास घेरा

रायपुर: सहारा इंडिया (Sahara India) से भुगतान की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस (Jogi Congress)ने आज मुख्यमंत्री निवास(Chief Ministers residence ) का घेराव किया.इस दौरान घेराव में सैकड़ों की संख्या में निवेशक(Investor) भी पहुंचे थे. मौके पर जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी(State President of Jogi Congress Amit Jogi) के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और निवेशक अभी भी मौजूद हैं.

निवेशकों संग मुख्यमंत्री निवास घेरा

मुख्यमंत्री निवास का घेराव

दरअसल, सहारा इंडिया कंपनी में छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों ने अपनी खून पसीने की कमाई निवेश की थी. लेकिन निवेशकों को अब तक उनके द्वारा जमा किए गए रूपए वापस नही हो रहे है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और सहारा इंडिया कंपनी में निवेश करने वाले सैकड़ों लोगों ने आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले. इस दौरान लोगों को सप्रे शाला स्कूल के पास ही रोक दिया गया. इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमा झटकी हुई.

भगवान शिव को मंदिर छोड़ जाना पड़ेगा हिमालय...! सिंचाई विभाग ने भेजा नोटिस

सरकार का रवैया

इधर, जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि सरकार का रवैया स्पष्ट नजर आ रहा है. जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ के लाखों निवेशकों का पैसा झूठ बोलकर ठगा है. सरकार उन्हें बचाने में लगी हुई है. हम लोग न्याय मांग रहे है. अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम यही मांग कर रहे है कि सहारा के मालिक सुब्रत सहारा उनके विरुद्ध एफआई होनी चाहिए. उन्हें गिरफ्तार करके छत्तीसगढ़ लाना चाहिए .उनकी संपत्ति को कुर्क करके एक एक पैसा नोवेशको को लौटा देना चाहिए. सरकार यह सारे कार्य नही कर रही है.3 साल हो गए सहारा इंडिया कम्पनी के खिलाफ एक भी एफआईआर दर्ज नही की गई है. सरकार ने सिर्फ एक समिति बना दी है. जिस तरह से शराबबंदी के लिए एक समिति बना दी गई. उसी तरह चिटफंड कंपनी से निवेशकों को पैसा दिलाने समिति बना दी गई और अपना हाथ धो डाला है. यह समिति बनाने से कुछ नही चलेगा.

सहारा इंडिया से भुगतान की मांग

सहारा और सरकार के बीच सांठगांठ

सरकार जब कुछ नहीं करना चाहती, तो कमिटी बना देती है. पब्लिक सब जानती है कि केवल बेवकूफ बनाने का काम सरकार कर रही है. सरकार ने कितना पैसा लिया है, सहारा से अपना मुंह बंद करने का कि सरकार कोई कार्य नहीं कर रही. इसी से यह स्पष्ट होता है कि सहारा और सरकार के बीच सांठगांठ है.

रायपुर: सहारा इंडिया (Sahara India) से भुगतान की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस (Jogi Congress)ने आज मुख्यमंत्री निवास(Chief Ministers residence ) का घेराव किया.इस दौरान घेराव में सैकड़ों की संख्या में निवेशक(Investor) भी पहुंचे थे. मौके पर जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी(State President of Jogi Congress Amit Jogi) के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और निवेशक अभी भी मौजूद हैं.

निवेशकों संग मुख्यमंत्री निवास घेरा

मुख्यमंत्री निवास का घेराव

दरअसल, सहारा इंडिया कंपनी में छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों ने अपनी खून पसीने की कमाई निवेश की थी. लेकिन निवेशकों को अब तक उनके द्वारा जमा किए गए रूपए वापस नही हो रहे है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और सहारा इंडिया कंपनी में निवेश करने वाले सैकड़ों लोगों ने आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले. इस दौरान लोगों को सप्रे शाला स्कूल के पास ही रोक दिया गया. इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमा झटकी हुई.

भगवान शिव को मंदिर छोड़ जाना पड़ेगा हिमालय...! सिंचाई विभाग ने भेजा नोटिस

सरकार का रवैया

इधर, जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि सरकार का रवैया स्पष्ट नजर आ रहा है. जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ के लाखों निवेशकों का पैसा झूठ बोलकर ठगा है. सरकार उन्हें बचाने में लगी हुई है. हम लोग न्याय मांग रहे है. अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम यही मांग कर रहे है कि सहारा के मालिक सुब्रत सहारा उनके विरुद्ध एफआई होनी चाहिए. उन्हें गिरफ्तार करके छत्तीसगढ़ लाना चाहिए .उनकी संपत्ति को कुर्क करके एक एक पैसा नोवेशको को लौटा देना चाहिए. सरकार यह सारे कार्य नही कर रही है.3 साल हो गए सहारा इंडिया कम्पनी के खिलाफ एक भी एफआईआर दर्ज नही की गई है. सरकार ने सिर्फ एक समिति बना दी है. जिस तरह से शराबबंदी के लिए एक समिति बना दी गई. उसी तरह चिटफंड कंपनी से निवेशकों को पैसा दिलाने समिति बना दी गई और अपना हाथ धो डाला है. यह समिति बनाने से कुछ नही चलेगा.

सहारा इंडिया से भुगतान की मांग

सहारा और सरकार के बीच सांठगांठ

सरकार जब कुछ नहीं करना चाहती, तो कमिटी बना देती है. पब्लिक सब जानती है कि केवल बेवकूफ बनाने का काम सरकार कर रही है. सरकार ने कितना पैसा लिया है, सहारा से अपना मुंह बंद करने का कि सरकार कोई कार्य नहीं कर रही. इसी से यह स्पष्ट होता है कि सहारा और सरकार के बीच सांठगांठ है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.