ETV Bharat / state

JCCJ को बड़ा झटका, इकबाल अहमद रिजवी ने थामा कांग्रेस का दामन - JCCJ को झटका

जोगी कांग्रेस के सीनियर नेता इकबाल अहमद रिजवी (Iqbal Ahmed Rizvi) ने कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने कांग्रेस पार्टी में उनकी घर वापसी कराई.

iqbal-ahmed rizvi joins congress party
इकबाल अहमद रिजवी ने थामा कांग्रेस का दामन
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 3:15 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता इकबाल अहमद रिजवी (Iqbal Ahmed Rizvi) ने आज कांग्रेस में प्रवेश कर लिया. रायपुर पहुचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने एयरपोर्ट पर ही इकबाल रिजवी को कांग्रेसी गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 500 राइस मिल बंद होने के कगार पर: भूपेश बघेल

मेरी घर वापसी हुई- इकबाल अहमद रिजवी

ईटीवी भारत से बातचीत में इकबाल अहमद रिजवी ने बताया कि आज मेरी घर वापसी हुई है. शुरुआत से ही अजीत जोगी से मेरा जुड़ाव रहा. उन्होंने जब पार्टी का निर्माण किया था तब मैंने भी पार्टी छोड़कर उनके साथ उनकी पार्टी में शामिल हो गया था. शुरुआत से ही मेरी जड़े कांग्रेसी रही है. आज मेरी घर वापसी हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुझे कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करवाया है.

पार्टी में अमित जोगी और रेणु जोगी के संबंध को लेकर पूछे गए सवाल इकबाल अहमद रिजवी ने कहा कि शुरुआत से ही मैंने स्वच्छंद राजनीति की है. पार्टी छोड़ने का निर्णय मेरा ही है. किसी प्रकार से कोई विवाद की स्थिति नहीं है. क्योंकि अजित जोगी से मेरा शुरू से ही लगाव रहा इसलिए मैं उनके साथ पार्टी में था. इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी मेरे अच्छे संबंध हैं. कोई विवाद की स्थिति नहीं है.

हाल ही में आरके राय ने भी थामा है भाजपा का दामन

कुछ दिनों पूर्व भी अजीत जोगी के करीबी पूर्व विधायक आरके राय ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. इसके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा में प्रवेश किया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक अजीत जोगी के निधन के बाद से ही जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. अजीत जोगी के निधन के बाद उनके बेहद करीबियों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जिस तरह से अजीत जोगी से लोगों का लगाव था उस तरह की चीज है अमित जोगी में नजर नहीं आती. इसलिए उनके करीबी दूसरी पार्टी का रुख कर रहे हैं.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता इकबाल अहमद रिजवी (Iqbal Ahmed Rizvi) ने आज कांग्रेस में प्रवेश कर लिया. रायपुर पहुचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने एयरपोर्ट पर ही इकबाल रिजवी को कांग्रेसी गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 500 राइस मिल बंद होने के कगार पर: भूपेश बघेल

मेरी घर वापसी हुई- इकबाल अहमद रिजवी

ईटीवी भारत से बातचीत में इकबाल अहमद रिजवी ने बताया कि आज मेरी घर वापसी हुई है. शुरुआत से ही अजीत जोगी से मेरा जुड़ाव रहा. उन्होंने जब पार्टी का निर्माण किया था तब मैंने भी पार्टी छोड़कर उनके साथ उनकी पार्टी में शामिल हो गया था. शुरुआत से ही मेरी जड़े कांग्रेसी रही है. आज मेरी घर वापसी हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुझे कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करवाया है.

पार्टी में अमित जोगी और रेणु जोगी के संबंध को लेकर पूछे गए सवाल इकबाल अहमद रिजवी ने कहा कि शुरुआत से ही मैंने स्वच्छंद राजनीति की है. पार्टी छोड़ने का निर्णय मेरा ही है. किसी प्रकार से कोई विवाद की स्थिति नहीं है. क्योंकि अजित जोगी से मेरा शुरू से ही लगाव रहा इसलिए मैं उनके साथ पार्टी में था. इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी मेरे अच्छे संबंध हैं. कोई विवाद की स्थिति नहीं है.

हाल ही में आरके राय ने भी थामा है भाजपा का दामन

कुछ दिनों पूर्व भी अजीत जोगी के करीबी पूर्व विधायक आरके राय ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. इसके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा में प्रवेश किया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक अजीत जोगी के निधन के बाद से ही जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. अजीत जोगी के निधन के बाद उनके बेहद करीबियों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जिस तरह से अजीत जोगी से लोगों का लगाव था उस तरह की चीज है अमित जोगी में नजर नहीं आती. इसलिए उनके करीबी दूसरी पार्टी का रुख कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.