ETV Bharat / state

जोगी के आरोपों को मो. अकबर ने किया खारिज, कहा- हमने नहीं दी पेड़ काटने की अनुमति - कांग्रेस सरकार

अडानी को माइंस दिए जाने को लेकर चल रहे आदिवासियों के आंदोलन और उस पर हो रही सियासत के बीच जेसीसीजे नेता अमित जोगी के आरोपों को पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने खारिज किया है.

जोगी के आरोपों को मो. अकबर ने किया खारिज
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 9:18 PM IST

रायपुर: अडानी को माइंस दिए जाने को लेकर चल रहे आदिवासियों के आंदोलन और उस पर हो रही सियासत के बीच जेसीसीजे नेता अमित जोगी के आरोपों को पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने खारिज किया है. उन्होंने साफ कहा है कि पेड़ काटने की कोई अनुमति उनकी तरफ से नहीं दी गयी है.

जोगी के आरोपों को मो. अकबर ने किया खारिज

उन्होंने कहा कि पर्यावरण विभाग की तरफ से उनके पास इस संबंध में अब तक कोई फाइल ही नहीं आई है और न ही कोई अनुमति दी गई है. इस मामले में कांग्रेस सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है.
मोहम्मद अकबर ने आगे कहा कि पेड़ काटने की अनुमति पूर्व सरकार ने दी थी. इस मामले में सरकार ने जानकारी मंगवाई है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. अकबर ने एक आदेश की कॉपी भी दिखायी है.

उन्होंने कहा कि जो जानकारी उन्हें पर्यावरण संरक्षण मंडल से मिली है उसके मुताबिक अप्रैल में माइनिंग के लिए संचालन सम्मति बोर्ड में दिया गया था. लेकिन ये कंसेंट केन्द्र सरकार के उपक्रम एनएमडीसी औक सीएमडीसी के संयुक्त उपक्रम के नाम से जारी किया गया था न कि किसी प्राइवेट कंपनी को.

गौरतलब है अमित जोगी ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि 12 फरवरी को मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में पर्यावरण मंडल की बैठक हुई थी, जिसमें नंद राज पर्वत (जहां आदिवासियों के देवता विराजमान हैं) उसे डिपॉजिट 13 में बदलकर अडानी ग्रुप को लौह अयस्क की खुदाई के लिए दिया गया था, जिसके दस्तावेज मौजूद हैं.

जोगी ने कहा कि इसके बाद अप्रैल में जब फिर से पर्यावरण मंडल की बैठक हुई तब मोहम्मद अकबर ने अपने अधिकरियों से सवाल किया था कि अब तक काम शुरू क्यों नहीं हुआ है, काम शुरू करने में क्या परेशानी आ रही है. जिसका जवाब 4 दिन से आंदोलन कर रहे आदिवासियों ने दे दिया है.

जोगी ने मो. अकबर से की बाबर की तुलना
अमित जोगी ने पूरे मामले में अकबर को कटघरे में खड़े करते हुए उनकी तुलना बाबर से कर दी. अमित जोगी ने कहा कि, 'जिस तरह बाबर ने राम जन्म भूमि में रामलला के मंदिर को गिरा कर बाबरी मस्जिद बनाई थी. उसी तरह अकबर ने आदिवासियों के नंदी पहाड़ी को डिपॉजिट 13 में तब्दील कर खुदाई के लिए अडानी को दे दिया है.'

उन्होंने कहा कि, 'मोहम्मद अकबर को अपने नाम के अनुरूप भाईचारे के रास्ते पर चलना चाहिए लेकिन वो बाबर और औरंगजेब के रास्ते पर चल रहे हैं या तो वो मेरी बातों को गलत साबित कर दें या अपना नाम बदल कर बाबर या औरंगजेब रख लें.'

रायपुर: अडानी को माइंस दिए जाने को लेकर चल रहे आदिवासियों के आंदोलन और उस पर हो रही सियासत के बीच जेसीसीजे नेता अमित जोगी के आरोपों को पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने खारिज किया है. उन्होंने साफ कहा है कि पेड़ काटने की कोई अनुमति उनकी तरफ से नहीं दी गयी है.

जोगी के आरोपों को मो. अकबर ने किया खारिज

उन्होंने कहा कि पर्यावरण विभाग की तरफ से उनके पास इस संबंध में अब तक कोई फाइल ही नहीं आई है और न ही कोई अनुमति दी गई है. इस मामले में कांग्रेस सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है.
मोहम्मद अकबर ने आगे कहा कि पेड़ काटने की अनुमति पूर्व सरकार ने दी थी. इस मामले में सरकार ने जानकारी मंगवाई है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. अकबर ने एक आदेश की कॉपी भी दिखायी है.

उन्होंने कहा कि जो जानकारी उन्हें पर्यावरण संरक्षण मंडल से मिली है उसके मुताबिक अप्रैल में माइनिंग के लिए संचालन सम्मति बोर्ड में दिया गया था. लेकिन ये कंसेंट केन्द्र सरकार के उपक्रम एनएमडीसी औक सीएमडीसी के संयुक्त उपक्रम के नाम से जारी किया गया था न कि किसी प्राइवेट कंपनी को.

गौरतलब है अमित जोगी ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि 12 फरवरी को मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में पर्यावरण मंडल की बैठक हुई थी, जिसमें नंद राज पर्वत (जहां आदिवासियों के देवता विराजमान हैं) उसे डिपॉजिट 13 में बदलकर अडानी ग्रुप को लौह अयस्क की खुदाई के लिए दिया गया था, जिसके दस्तावेज मौजूद हैं.

जोगी ने कहा कि इसके बाद अप्रैल में जब फिर से पर्यावरण मंडल की बैठक हुई तब मोहम्मद अकबर ने अपने अधिकरियों से सवाल किया था कि अब तक काम शुरू क्यों नहीं हुआ है, काम शुरू करने में क्या परेशानी आ रही है. जिसका जवाब 4 दिन से आंदोलन कर रहे आदिवासियों ने दे दिया है.

जोगी ने मो. अकबर से की बाबर की तुलना
अमित जोगी ने पूरे मामले में अकबर को कटघरे में खड़े करते हुए उनकी तुलना बाबर से कर दी. अमित जोगी ने कहा कि, 'जिस तरह बाबर ने राम जन्म भूमि में रामलला के मंदिर को गिरा कर बाबरी मस्जिद बनाई थी. उसी तरह अकबर ने आदिवासियों के नंदी पहाड़ी को डिपॉजिट 13 में तब्दील कर खुदाई के लिए अडानी को दे दिया है.'

उन्होंने कहा कि, 'मोहम्मद अकबर को अपने नाम के अनुरूप भाईचारे के रास्ते पर चलना चाहिए लेकिन वो बाबर और औरंगजेब के रास्ते पर चल रहे हैं या तो वो मेरी बातों को गलत साबित कर दें या अपना नाम बदल कर बाबर या औरंगजेब रख लें.'

Intro:1006 RPR MO AKBAR ON ADANI MINES

अडानी को माइंस दिये जाने को लेकर हो रही सियायत के बीच अमित जोगी के आरोपो को पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने खारिज किया है। उन्होंने साफ कहा है कि पेड़ काटने की कोई अनुमति  उनकी तरफ से नहीं दी गयी है।
पर्यावरण विभाग की तरफ से उनके पास इस सम्बंध में अब तक कोई फाइल ही नहीं आई है और न ही कोई अनुमति दी गई है। इस मामले में कांग्रेस सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है। पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि बैलाडीला पहाड़ी पर अडानी को खदान अलॉटमेंट के विरोध में 3 दिन से चल रहा है आदिवासियों का विरोध चल रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ काटने की अनुमति पूर्व सरकार ने दिया था, इस मामले में सरकार ने जानकारी मंगवाई है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। अकबर ने एक आदेश की कॉपी भी दिखायी है।उन्होंने कहा कि जो जानकारी उन्हें पर्यावरण संरक्षण मंडल से मिली है उसके मुताबिक माह अप्रेल में माइनिंग हेतु संचालन सम्मति बोर्ड में दिया गया था. लेकिन ये कंसेट केन्द्र सरकार के उपक्रम एनएमडीसी एवं सीएमडीसी के संयुक्त उपक्रम के नाम से जारी किया गया था न कि किसी प्राइवेट कंपनी को. गौरतलब है कि पूर्व विधायक अमित जोगी ने वन और पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर को दी थी चुनौती… बताया मोहम्मद अकबर ने 12 फरवरी 2019 को अडानी के लिए डिपॉजिट क्रमांक 13 में कार्य स्थापना करने का आदेश कर दिया था जारी। अमित जोगी ने कहा था कि  अगर ये बात गलत है तो डिपॉजिट 13 से संबंधित सभी दस्तावेज वन मंत्री सार्वजनिक करें या फिर अपना नाम मोहम्मद अकबर के जगह बाबर या औरंगजेब रख ले। केंद्र सरकार ने 25-11-2018 को 25,400 पेड़ो को काटने की अनुमति दी गयी थी। अकबर ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्होंने वन काटने की अनुमति या सहमति कभी नहीं दी है. अकबर ने दस्तावेज़ पेश करके बताया कि पेड़ों को काटने की अनुमति रमन सिंह की सरकार ने जनवरी 2018 में दी थी.

बाईट- मोहम्मद अकबर, वन व पर्यावरण मंत्री, छग

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:NoConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.