रायपुर: 13 अप्रैल को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है. अडानी मुंदरा सोलर प्राईवेट लिमिटेड गुजरात कैंडिडेट्स को हायर करेंगी. प्लेसमेंट कैम्प में 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा अभ्यर्थी अपने सभी जरूरी शैक्षणिक और दूसरे प्रमाणपत्र के साथ कैंप में पहुंच सकते हैं.
जांजगीर चांपा में जॉब के अवसर: भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिले में खेलो इंडिया का हॉकी लघु प्रशिक्षण केन्द्र टीसीएल महाविद्यायल जांजगीर में स्वीकृत किया गया है. ट्रेनर की पद के लिए वॉक इन इंटरव्यूव 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण कार्यालय पुरानी सिंचाई कालोनी जांजगीर में आयोजित किया गया है. प्रशिक्षक के लिए योग्यता अंतर्गत हॉकी में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैंपियनशिप में हॉकी में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्व विद्यालयीन हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व और प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए. इच्छुक लोग रिज्यूम लेकर 13 अप्रैल को तक समय पर वॉक इन इंटरव्यूव में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: World Health Day 2023 : कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था
धमतरी में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन: स्थानीय युवकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद में 10 अप्रैल को सुबह नौ बजे से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के तहत मेला पोर्टल उद्योगों और प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया जा सकता है. जिससे आईटीआई पास प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार का मौका मिलेगा. संस्था के प्राचार्य ने बताया कि मेले में जिले के सभी उद्योग और प्रतिष्ठान अप्रेंटिसशिप या प्लेसमेंट रखने के लिए शामिल हो सकते हैं.