ETV Bharat / state

दिवाली स्पेशल : 250 साल पुरानी परंपरा, इस दरगाह पर रोशन होते हैं दिवाली के दीये...और मंदिर में पढ़ी जाती है नमाज - Kamaruddin Shah's Dargah

झुंझुनू जिले में जब आप पुराने शहर की ओ रुख करेंगे तो एक ऊंचे टीले पर जगमगाते स्थान को देखकर आपको वहम हो सकता है कि किसी मंदिर में दीपावली के दीप जल रहे होंगे जी हां, जगमगाते दिए दीपावली के ही है लेकिन यह मंदिर नहीं सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कमरुद्दीन शाह की दरगाह है.

मंदिर में पढ़ी जाती है नमाज
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 2:35 AM IST

झुंझुनू. 'परिंदों में फिरका परस्ती नहीं देखी, कभी मंदिर में जा बैठे कभी मस्जिद में जा बैठे' कुछ इसी अंदाज में शायर ने गंगा-जमुनी तहजीब को अपनी कलम से निखारा था और उस तहजीब को प्रदेश के झुंझुनू जिले में भी देखा जा सकता है.

बता दें कि जिले में कमरुद्दीन शाह की दरगाह सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी हुई है. यहां एक ऊंचे टीले पर जगमगाते स्थान को देखकर आपको वहम हो सकता है कि किसी मंदिर में दीपावली के दीप जल रहे होंगे, लेकिन यह मंदिर नहीं दरगाह है जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी हुई है. दरगाह में कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी खुद दीप जलाते नजर आ आएं तो बड़ी संख्या में शहरवासी भी उनके साथ दीपावली के दीप जलाकर शहर की गंगा-जमुनी तहजीब को रोशन करते दिखते हैं.

मंदिर में पढ़ी जाती है नमाज

पढ़ेंः झुंझुनू में कांग्रेस का दिखा दबदबा, 10 महीने में बनाए 2 विधायक

बताते हैं कि दरगाह में दिवाली मनाने की यह परंपरा करीब 250 साल पुरानी है. इसकी कहानी ये है कि किसी जमाने में सूफी संत कमरूद्दीन शाह हुआ करते थे, जिनकी झुंझुनूं से चचलनाथ टीले के संत चंचलनाथ जी के साथ गहरी मित्रता थी. कहते हैं कि दोनों दोस्तों का एक दूसरे से मिलने का मन होता तो एक दरगाह से और दूसरा संत आश्रम से गुफा से निकलते दोनों बीच रास्ते में गुदड़ी बाजार ​में मिलते थे.

मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़ते है चंचलनाथ टीले पर

दोनों दोस्तों के समय शुरू की गई परंपरा को दोनों ही समुदाय उसी विशाल प्रेम भरे हृदय से निभाते हैं. संत कमरूद्दीन शाह और संत चंचलनाथ उस जमाने में एक दूसरे के यहां होने वाले विशेष कार्याक्रमों में शामिल होते थे. उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब दरगाह में न केवल दिवाली मनाई जाती है बल्कि चंचलनाथ टीले के कार्यक्रम में भजन के साथ-साथ कव्वाली भी गूंजती है, ईद पर नमाज पढ़ी जाती है. दोनों संतों ने यह परंपरा लोगों सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता का संदेश देने के ​लिए शुरू की थी, जो आज भी जारी है.

पढ़ेंः दीपावली पर्व पर सुरक्षा के लिए पुलिस रहेगी अलर्ट, शहर के बाजारों में किया फ्लैग मार्च

दोनों समाज के लोग होते शामिल

दरगाह पर हुए इस दीपोत्सव कार्यक्रम में ना केवल मुस्लिम बल्कि हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने मुस्लिम भाइयों के साथ पूरे उत्साह के साथ दिवाली मनाई. सालों पहले हजरत कमरूद्दीन शाह और चंचलनाथ टीले के महंत चंचलनाथ जी की दोस्ती ने ही सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की, जो आज भी सदियों बाद जारी है.

झुंझुनू. 'परिंदों में फिरका परस्ती नहीं देखी, कभी मंदिर में जा बैठे कभी मस्जिद में जा बैठे' कुछ इसी अंदाज में शायर ने गंगा-जमुनी तहजीब को अपनी कलम से निखारा था और उस तहजीब को प्रदेश के झुंझुनू जिले में भी देखा जा सकता है.

बता दें कि जिले में कमरुद्दीन शाह की दरगाह सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी हुई है. यहां एक ऊंचे टीले पर जगमगाते स्थान को देखकर आपको वहम हो सकता है कि किसी मंदिर में दीपावली के दीप जल रहे होंगे, लेकिन यह मंदिर नहीं दरगाह है जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी हुई है. दरगाह में कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी खुद दीप जलाते नजर आ आएं तो बड़ी संख्या में शहरवासी भी उनके साथ दीपावली के दीप जलाकर शहर की गंगा-जमुनी तहजीब को रोशन करते दिखते हैं.

मंदिर में पढ़ी जाती है नमाज

पढ़ेंः झुंझुनू में कांग्रेस का दिखा दबदबा, 10 महीने में बनाए 2 विधायक

बताते हैं कि दरगाह में दिवाली मनाने की यह परंपरा करीब 250 साल पुरानी है. इसकी कहानी ये है कि किसी जमाने में सूफी संत कमरूद्दीन शाह हुआ करते थे, जिनकी झुंझुनूं से चचलनाथ टीले के संत चंचलनाथ जी के साथ गहरी मित्रता थी. कहते हैं कि दोनों दोस्तों का एक दूसरे से मिलने का मन होता तो एक दरगाह से और दूसरा संत आश्रम से गुफा से निकलते दोनों बीच रास्ते में गुदड़ी बाजार ​में मिलते थे.

मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़ते है चंचलनाथ टीले पर

दोनों दोस्तों के समय शुरू की गई परंपरा को दोनों ही समुदाय उसी विशाल प्रेम भरे हृदय से निभाते हैं. संत कमरूद्दीन शाह और संत चंचलनाथ उस जमाने में एक दूसरे के यहां होने वाले विशेष कार्याक्रमों में शामिल होते थे. उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब दरगाह में न केवल दिवाली मनाई जाती है बल्कि चंचलनाथ टीले के कार्यक्रम में भजन के साथ-साथ कव्वाली भी गूंजती है, ईद पर नमाज पढ़ी जाती है. दोनों संतों ने यह परंपरा लोगों सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता का संदेश देने के ​लिए शुरू की थी, जो आज भी जारी है.

पढ़ेंः दीपावली पर्व पर सुरक्षा के लिए पुलिस रहेगी अलर्ट, शहर के बाजारों में किया फ्लैग मार्च

दोनों समाज के लोग होते शामिल

दरगाह पर हुए इस दीपोत्सव कार्यक्रम में ना केवल मुस्लिम बल्कि हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने मुस्लिम भाइयों के साथ पूरे उत्साह के साथ दिवाली मनाई. सालों पहले हजरत कमरूद्दीन शाह और चंचलनाथ टीले के महंत चंचलनाथ जी की दोस्ती ने ही सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की, जो आज भी सदियों बाद जारी है.

Intro:
झुंझुनू। शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनू जिले मे जब आप पुराने शहर की ओ रुख करेंगे तो एक ऊंचे टीले पर जगमगाते स्थान को देखकर आपको वहम हो सकता है कि किसी मंदिर में दीपावली के दीप जल रहे होंगे। जी हां, जगमगाते दिए दीपावली के ही है लेकिन यह मंदिर नहीं सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कमरुद्दीन शाह की दरगाह है । कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी खुद दीप जलाते नजर आ जाएंंगे तो बड़ी संख्या में शहरवासी भी उनके साथ दीपावली के दीप जलाकर शहर की गंगा जमुनी तहजीब को रोशन करते दिखते हैं। बताते हैं कि दरगाह में दिवाली मनाने की यह परंपरा करीब 250 साल पुरानी है। इसकी कहानी ये है कि किसी जमाने में सूफी संत कमरूद्दीन शाह हुआ करते थे, जिनकी झुंझुनूं से चचलनाथ टीले के संत चंचलनाथ जी के साथ गहरी मित्रता थी। कहते हैं कि दोनों दोस्तों का एक दूसरे से मिलने का मन होता तो एक दरगाह से और दूसरा संत आश्रम से गुफा से निकलते। दोनों बीच रास्ते में गुदड़ी बाजार ​में मिलते थे।

Body:मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़ता है चंचलनाथ टीले पर

दोनों दोस्तों के समय शुरू की गई परंपरा को दोनों ही समुदाय उसी विशाल प्रेम भरे हृदय से निभाते हैं। संत कमरूद्दीन शाह और संत चंचलनाथ उस जमाने में एक दूसरे के यहां होने वाले विशेष कार्याक्रमों में शामिल होते थे। उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब दरगाह में न केवल दिवाली मनाई जाती है बल्कि चंचलनाथ टीले के कार्यक्रम में भजन के साथ-साथ कव्वाली भी गूंजती है, ईद के दौरान नमाज पढ़ी जाती है। दोनों संतों ने यह परंपरा लोगों सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता का संदेश देने के ​लिए शुरू की थी, जो आज भी जारी है।

दोनों समाज के लोग होते शामिल
दरगाह पर हुए इस दीपोत्सव कार्यक्रम में ना केवल मुस्लिम बल्कि हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने मुस्लिम भाइयों के साथ पूरे उत्साह के साथ दिवाली मनाई. सालों पहले हजरत कमरूद्दीन शाह और चंचलनाथ टीले के महंत चंचलनाथ जी की दोस्ती ने ही सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की, जो आज भी सदियों बाद जारी है.

बाइट- कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.