ETV Bharat / state

झारखंड में सियासी संकट, झारखंड के विधायकों को लाया जाएगा छत्तीसगढ़ - झारखंड मुक्ति मोर्चा को सियासी संकट का डर

Jharkhand political crisis झारखंड में यूपीए सरकार को सियासी संकट का डर सता रहा है. यही वजह है कि अब झारखंड के विधायकों को रायपुर लाया जा रहा है. रायपुर के होटल मेफेयर में सुरक्षा सख्त कर दी गई है.Jharkhand MLA brought to Raipur by indigo flight

Jharkhand political crisis
झारखंड में सियासी संकट
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 12:06 AM IST

रायपुर: झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा को सियासी संकट का डर सता रहा है (Jharkhand political crisis). यही वजह है कि झारखंड के 40 विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए नया रायपुर के मेफेयर होटल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है (Jharkhand MLA brought to Raipur by indigo flight). झारखंड में यूपीए के दलों के सभी विधायकों को लाकर रायपुर में ठहराया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 40 विधायकों को रायपुर लाया जा रहा है. हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों को टूट से बचाने के लिए मेफेयर होटल और रिसॉर्ट में ठहराया गया था.

रांची से इंडिगो की फ्लाइट बुक: झारखंड में गठबंधन सरकार को टूट का डर सता रहा है. यही वजह है कि सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिफ्ट करने की बात की जा रही है. इसके लिए इंडिगो की फ्लाइट बुक की जा चुकी है. शाम 5 बजे के बाद विधायकों को रायपुर लाया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेकव्यू रिसॉर्ट में झारखंड के विधायकों को ठहराया जाएगा (hotel mayfair security increased in raipur).

झारखंड में सियासी संकट

ये भी पढ़ें: Jharkhand Political Crisis छत्तीसगढ़ शिफ्ट किए जा सकते हैं विधायक, रांची से बस रवाना

रांची एयरपोर्ट पर भी बढ़ी हलचल: रांची एयरपोर्ट पर हलचल बढ़ गई है. यहां से GE 9255 indigo की चार्टर्ड विमान 4 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरेगी. बताया जा रहा है कि इसी विमान से सभी विधायक उड़ान भरेंगे. 180 सीटर की चार्टर विमान है. एयरपोर्ट पर विधायकों का सामान पहुंचना शुरू हो गया है. शिल्पी नेहा तिर्की, जय मंगल सिंह और नलिन सोरेन समते कई विधायकों का सामान एयरपोर्ट पर पहुंच गया है. धीरे धीरे अब सभी विधायक भी रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

रायपुर: झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा को सियासी संकट का डर सता रहा है (Jharkhand political crisis). यही वजह है कि झारखंड के 40 विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए नया रायपुर के मेफेयर होटल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है (Jharkhand MLA brought to Raipur by indigo flight). झारखंड में यूपीए के दलों के सभी विधायकों को लाकर रायपुर में ठहराया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 40 विधायकों को रायपुर लाया जा रहा है. हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों को टूट से बचाने के लिए मेफेयर होटल और रिसॉर्ट में ठहराया गया था.

रांची से इंडिगो की फ्लाइट बुक: झारखंड में गठबंधन सरकार को टूट का डर सता रहा है. यही वजह है कि सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिफ्ट करने की बात की जा रही है. इसके लिए इंडिगो की फ्लाइट बुक की जा चुकी है. शाम 5 बजे के बाद विधायकों को रायपुर लाया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेकव्यू रिसॉर्ट में झारखंड के विधायकों को ठहराया जाएगा (hotel mayfair security increased in raipur).

झारखंड में सियासी संकट

ये भी पढ़ें: Jharkhand Political Crisis छत्तीसगढ़ शिफ्ट किए जा सकते हैं विधायक, रांची से बस रवाना

रांची एयरपोर्ट पर भी बढ़ी हलचल: रांची एयरपोर्ट पर हलचल बढ़ गई है. यहां से GE 9255 indigo की चार्टर्ड विमान 4 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरेगी. बताया जा रहा है कि इसी विमान से सभी विधायक उड़ान भरेंगे. 180 सीटर की चार्टर विमान है. एयरपोर्ट पर विधायकों का सामान पहुंचना शुरू हो गया है. शिल्पी नेहा तिर्की, जय मंगल सिंह और नलिन सोरेन समते कई विधायकों का सामान एयरपोर्ट पर पहुंच गया है. धीरे धीरे अब सभी विधायक भी रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

Last Updated : Aug 31, 2022, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.