ETV Bharat / state

रायपुर: ज्वेलरी कारोबारियों ने सरेंडर की 10 करोड़ से अधिक की अघोषित आय - आयकर विभाग

शहर के भाठागांव के ज्वेलरी कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई में नया खुलासा हुआ है. करोबारियों ने करोड़ों रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है.

Jewelers of Raipur have surrenderd crores of unannounced income
ज्वेलरी दुकान में छापेमारी
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 10:09 AM IST

रायपुर: भाठागांव स्थित ज्वेलरी दुकान में चल रही छापेमारी में सराफा कारोबारियों ने 10 करोड़ 75 लाख की अघोषित आय सरेंडर की हैं. आयकर की टीम पिछले 3 दिन में लगातार 4 सराफा कारोबारी जिनमें अनमोल ज्वेलर्स, लक्ष्मी ज्वेलर्स, गुरुदेव ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स पर कार्रवाई की है.

ज्वेलरी दुकान में छापेमारी

कारोबारियों पर चल रही कार्रवाई गुरुवार की देर रात खत्म हुई. बता दें कि 3 दिन से चल रही इस कार्रवाई में 20 अफसरों की टीम ने खरीदी बिक्री के रिकार्ड खंगाले. इसमें गड़बड़ी पाई गई. रिकॉर्ड के साथ ही चारों सराफा कारोबारियों के दस्तावेजों की भी जांच की गई है.

Jewelers of Raipur have surrenderd crores of unannounced income
ज्वेलरी दुकान में छापेमारी

दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी होने की आशंका जताई है. जांच और पूछताछ के बाद कारोबारियों ने करोड़ों रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है.

Jewelers of Raipur have surrenderd crores of unannounced income
ज्वेलरी दुकान में छापेमारी

रायपुर: भाठागांव स्थित ज्वेलरी दुकान में चल रही छापेमारी में सराफा कारोबारियों ने 10 करोड़ 75 लाख की अघोषित आय सरेंडर की हैं. आयकर की टीम पिछले 3 दिन में लगातार 4 सराफा कारोबारी जिनमें अनमोल ज्वेलर्स, लक्ष्मी ज्वेलर्स, गुरुदेव ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स पर कार्रवाई की है.

ज्वेलरी दुकान में छापेमारी

कारोबारियों पर चल रही कार्रवाई गुरुवार की देर रात खत्म हुई. बता दें कि 3 दिन से चल रही इस कार्रवाई में 20 अफसरों की टीम ने खरीदी बिक्री के रिकार्ड खंगाले. इसमें गड़बड़ी पाई गई. रिकॉर्ड के साथ ही चारों सराफा कारोबारियों के दस्तावेजों की भी जांच की गई है.

Jewelers of Raipur have surrenderd crores of unannounced income
ज्वेलरी दुकान में छापेमारी

दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी होने की आशंका जताई है. जांच और पूछताछ के बाद कारोबारियों ने करोड़ों रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है.

Jewelers of Raipur have surrenderd crores of unannounced income
ज्वेलरी दुकान में छापेमारी
Intro:Body:रायपुर । भाठागांव स्थित चार सर्राफा कारोबारियों पर चल रही छापेमार कार्रवाई में 10 करोड़ 75 लाख की अघोषित आय सरेंडर किया । आयकर की टीम पिछले 3 दिनों से लगातार 4 सर्राफा कारोबारी अनमोल ज्वेलर्स लक्ष्मी ज्वेलर्स गुरुदेव ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स पर कार्यवाही कर रही थी गुरुवार देर रात यह कार्रवाई खत्म हुई । 4 संस्थानों ने 50 लाख से 6 करोड़ 25 लाख तक की अघोषित आय किया सरेंडर । आपको बता दें कि 20 अफसरों की टीम ने खरीदी बिक्री का खंगाले रिकार्ड । चार सर्राफा कारोबारियों से दस्तावेजों की जांच । Conclusion:
Last Updated : Feb 7, 2020, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.