रायपुर : झीरम नक्सली हमले में दिवंगत कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के नाम पर राजधानी रायपुर की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा. इतना ही नहीं एक अन्य चौक पर भी उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. कांग्रेस की ओर से इसकी मांग नगरी निकाय मंत्री से की गई, जिस पर मंत्री ने स्वीकृति दे दी है.
कांग्रेस की ओर से रायपुर के जीवन बीमा मार्ग को नंदकुमार पटेल के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा गया. साथ ही अंबेडकर अस्पताल चौक के पास स्थित मरही माता चौक पर नंद कुमार पटेल की प्रतिमा लगाने का भी प्रस्ताव मंत्री के सामने रखा गया.
पढ़ें : 'छत्तीसगढ़ के गांधी': जिसने अपनी सारी जिंदगी आदिवासियों के नाम कर दी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नंदकुमार पटेल ने लोगों के जनाधिकार के लिए और प्रदेश में लोकतंत्र को बहाल करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी इसलिए यह मांग की गई है.
मंत्री डहरिया ने बताया कि अब जीवन बीमा मार्ग का नाम स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के नाम पर होगा. मरही माता चौक पर उनकी प्रतिमा लगाने के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत कर दिया गया है.