ETV Bharat / state

जेईई मेंस का एग्जाम शुरू, दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से होगी शुरू - JEE mains exam start

जेईई मेंस का एग्जाम शुरू हो चुका है. पहली पाली में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्कैनिंग कर सेंटर में प्रवेश दिया गया. जेईई परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होगी.

JEE EXAM
जेईई मेंस एग्जाम
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 12:20 PM IST

रायपुर: राजधानी के सरोना स्थित इंस्टीट्यूट को जेईई एग्जाम के लिए सेंटर बनाया गया है. जेईई एग्जाम 1 सिम्बर से 6 सितंबर तक चलेगा. वहीं परीक्षा की पहली पाली में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्कैनिंग कर सेंटर में प्रवेश दिया गया. पहली पाली का एग्जाम शुरू हो गया है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होगी. जेईई मेंस के लिए छत्तीसगढ़ में कुल 3 सेंटर बनाए गए हैं. रायपुर में सिर्फ सरोना में एक सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा भिलाई, बिलासपुर में भी सेंटर बनाए गए हैं.

सरोना स्थित डिजिटल जोन पार्थिवी कॉलेज में एग्जाम सेंटर बनाया गया है. यहां परीक्षा देने के लिए रायपुर, भिलाई, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर सहित आसपास के जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे हैं. रायपुर में 1, बिलासपुर में 3 और भिलाई में 1 सेंटर बनाया गया है.

यहां बनाए गए सेंटर-

  • रायपुर के सरोना स्थित डिजिटल जोन पार्थिवी प्रोविंस में सेंटर बनाया गया है.
  • बिलासपुर के कोटा स्थित डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी में बनाया गया सेंटर.
  • बिलासपुर स्थित चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में सेंटर बनाया गया.
  • बिलासपुर स्थित एलसीआईटी में सेंटर बनाया गया.
  • भिलाई के सिरसा स्थित पार्थिवी कॉलेज में परीक्षा का सेंटर बनाया गया.

प्रशासन ने की व्यवस्था

रायपुर जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों को लाने, ले जाने और ठहराने के लिए इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने 1 से 6 सितंबर तक एग्जाम सेंटर पहुंचाने और लाने-ले जाने के लिए 14 बसें सेंटर के बाहर खड़ी की हैं. इनमें छात्राओं के साथ परिजनों को भी आने-जाने की अनुमति है.

रायपुर में इन स्थानों से मिलेंगी बसें-

  • कलेक्टर कार्यालय, घड़ी चौक पर मिलेंगी बसें.
  • आरटीओ कार्यालय, बंजारी धाम के पास, बिलासपुर रोड
  • एजी ऑफिस के पास, विधानसभा चौक, बलौदाबाजार रोड
  • कृषि विश्वविद्यालय गेट के पास, आरंग-मंदिरहसौद रोड
  • पचपेड़ी नाका, अभनपुर रोड
  • टाटीबंध चौक, गगन होटल के पास, रिंग रोड नंबर-1
  • जनपद पंचायत कार्यालय धरसींवा, आरंग, तिल्दा, अभनपुर
  • बस और हॉस्टल में ठहरने की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 99266-15200 पर संपर्क कर सकते हैं.
  • तय स्थानों पर रोज सुबह 5 बजे बस लग जाएंगी. छह बजे एग्जाम सेंटर के लिए रवाना हो जाएंगी.

रायपुर में छात्रों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं.

  • संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी - 7415841725
  • दीपक भारद्वाज, तहसीलदार नजूल - 9891665115
  • केएस पाटले, जिला मिशन समन्वयक - 9926615200

    प्रदेश में जेईई मेंस में 13,425 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. इनमें से रायपुर सेंटर में पहली पाली में करीब 250 और दूसरी पाली के एग्जाम में करीब 350 परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. इन 6 दिनों में रायपुर सेंटर पर 5 हजार 147 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. रोज एक पाली में करीब 450 स्टूडेंट होंगे. परीक्षा केंद्रों के अंदर पानी की बोतल और सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति है.

रायपुर: राजधानी के सरोना स्थित इंस्टीट्यूट को जेईई एग्जाम के लिए सेंटर बनाया गया है. जेईई एग्जाम 1 सिम्बर से 6 सितंबर तक चलेगा. वहीं परीक्षा की पहली पाली में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्कैनिंग कर सेंटर में प्रवेश दिया गया. पहली पाली का एग्जाम शुरू हो गया है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होगी. जेईई मेंस के लिए छत्तीसगढ़ में कुल 3 सेंटर बनाए गए हैं. रायपुर में सिर्फ सरोना में एक सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा भिलाई, बिलासपुर में भी सेंटर बनाए गए हैं.

सरोना स्थित डिजिटल जोन पार्थिवी कॉलेज में एग्जाम सेंटर बनाया गया है. यहां परीक्षा देने के लिए रायपुर, भिलाई, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर सहित आसपास के जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे हैं. रायपुर में 1, बिलासपुर में 3 और भिलाई में 1 सेंटर बनाया गया है.

यहां बनाए गए सेंटर-

  • रायपुर के सरोना स्थित डिजिटल जोन पार्थिवी प्रोविंस में सेंटर बनाया गया है.
  • बिलासपुर के कोटा स्थित डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी में बनाया गया सेंटर.
  • बिलासपुर स्थित चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में सेंटर बनाया गया.
  • बिलासपुर स्थित एलसीआईटी में सेंटर बनाया गया.
  • भिलाई के सिरसा स्थित पार्थिवी कॉलेज में परीक्षा का सेंटर बनाया गया.

प्रशासन ने की व्यवस्था

रायपुर जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों को लाने, ले जाने और ठहराने के लिए इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने 1 से 6 सितंबर तक एग्जाम सेंटर पहुंचाने और लाने-ले जाने के लिए 14 बसें सेंटर के बाहर खड़ी की हैं. इनमें छात्राओं के साथ परिजनों को भी आने-जाने की अनुमति है.

रायपुर में इन स्थानों से मिलेंगी बसें-

  • कलेक्टर कार्यालय, घड़ी चौक पर मिलेंगी बसें.
  • आरटीओ कार्यालय, बंजारी धाम के पास, बिलासपुर रोड
  • एजी ऑफिस के पास, विधानसभा चौक, बलौदाबाजार रोड
  • कृषि विश्वविद्यालय गेट के पास, आरंग-मंदिरहसौद रोड
  • पचपेड़ी नाका, अभनपुर रोड
  • टाटीबंध चौक, गगन होटल के पास, रिंग रोड नंबर-1
  • जनपद पंचायत कार्यालय धरसींवा, आरंग, तिल्दा, अभनपुर
  • बस और हॉस्टल में ठहरने की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 99266-15200 पर संपर्क कर सकते हैं.
  • तय स्थानों पर रोज सुबह 5 बजे बस लग जाएंगी. छह बजे एग्जाम सेंटर के लिए रवाना हो जाएंगी.

रायपुर में छात्रों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं.

  • संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी - 7415841725
  • दीपक भारद्वाज, तहसीलदार नजूल - 9891665115
  • केएस पाटले, जिला मिशन समन्वयक - 9926615200

    प्रदेश में जेईई मेंस में 13,425 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. इनमें से रायपुर सेंटर में पहली पाली में करीब 250 और दूसरी पाली के एग्जाम में करीब 350 परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. इन 6 दिनों में रायपुर सेंटर पर 5 हजार 147 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. रोज एक पाली में करीब 450 स्टूडेंट होंगे. परीक्षा केंद्रों के अंदर पानी की बोतल और सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.