ETV Bharat / state

JEE Advanced 2023: बिलासपुर के संजय ने किया टॉप, हवलदार की बेटी ने हासिल की 941वीं रैंक

आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट में 43 हजार 773 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. परीक्षा में 01 लाख 80 हजार छात्र शामिल हुए थे. बिलासपुर से संजय जैन ने पूरे प्रदेश में टॉप कर अपनी जगह बनाई है. JEE Advanced 2023

JEE Advanced 2023
जेईई एडवांस 2023
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 7:18 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से संजय जैन ने JEE एडवांस में पूरे प्रदेश में टॉप कर अपनी जगह बनाई. पूरे देश में संजय जैन ने 36वां रैंक हासिल किया है. प्रदेश के शिवांश जैन को पूरे देश में 42वां रैंक मिला है. अमृतांश सिंह को 172 रैंक, राजधानी की यशिका खूंटे को 941 वां रैंक, दिव्यांश अग्रवाल को 1365 रैंक, आदित्य प्रताप को 2169, आनितेश खरें 4218, आयुष वर्मा 9289, और आर्यन वर्मा को 24649 रैंक पूरे इंडिया में प्राप्त हुए.

आईआईटी खड़गपुर में जाना चाहती हैं यशिका: राजधानी की यशिका जैन ने बताया कि "मुझे इलेक्ट्रिक डांस में इंटरेस्ट है. मेरी प्रायरिटी सबसे पहले इलेक्ट्रिक ब्रांच रहेगी. मेरी रैंकिंग के हिसाब से मुझे आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन जरूर मिल जाएगा. शुरू से ही अगर हम कोई टारगेट बनाकर किसी चीज की प्रिपरेशन करते हैं, तो वह हमें जरूर मिलता है."

यशिका के पिता हैं सिविल लाइन थानें में हवलदार: यशिका खूंटे को पूरे देश में 941वां रैंक मिला है. याशिका शुरू से पढ़ाई में काफी होशियार रही है. कक्षा दसवीं में यशिका के 92 प्रतिशत आये थे और बारहवीं में यशिका 93.4 प्रतिशत नंबर मिले थे. याशिका के पिता हरेंद्र खूंटे सिविल लाइन थाने में हवलदार की नौकरी करते हैं यशिका की मां हाउसवाइफ हैं.

JEE ADVANCED 2023 में प्रभव खंडेलवाल की छठीं रैंक, जेईई मेन में कमजोर रैंकिंग के बाद बदली स्ट्रैटजी से मिली सफलता
पहली बार जेईई मेंस में एक साथ कांकेर के 71 छात्रों ने मारी बाजी, प्रशासन ने इस तरह की मदद
Jee Main Result: ईडब्ल्यूएस आरक्षण सामान्य गरीब छात्रों के लिए बना वरदान, जानें कैसे


अखिलेश ने हासिल की 155 रैंक: एलन कोचिंग सेंटर से अखिलेश अग्रवाल ने ऑल इंडिया में 155 रैंक हासिल किया हैं. उन्हें 275 नंबर मिले हैं अखिलेश अग्रवाल पूरे रायपुर में जेईई एग्जाम में टॉप किया है. अखिलेश ने जेईई मेंस में 107 रैंक हासिल किया था. वहीं राजधानी रायपुर के दूसरे स्थान पर विजय विराज कुमार ने एआईआर-459 के साथ अपनी जगह बनाई. तीसरे स्थान पर नमन शर्मा ने अपना नाम दर्ज किया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से संजय जैन ने JEE एडवांस में पूरे प्रदेश में टॉप कर अपनी जगह बनाई. पूरे देश में संजय जैन ने 36वां रैंक हासिल किया है. प्रदेश के शिवांश जैन को पूरे देश में 42वां रैंक मिला है. अमृतांश सिंह को 172 रैंक, राजधानी की यशिका खूंटे को 941 वां रैंक, दिव्यांश अग्रवाल को 1365 रैंक, आदित्य प्रताप को 2169, आनितेश खरें 4218, आयुष वर्मा 9289, और आर्यन वर्मा को 24649 रैंक पूरे इंडिया में प्राप्त हुए.

आईआईटी खड़गपुर में जाना चाहती हैं यशिका: राजधानी की यशिका जैन ने बताया कि "मुझे इलेक्ट्रिक डांस में इंटरेस्ट है. मेरी प्रायरिटी सबसे पहले इलेक्ट्रिक ब्रांच रहेगी. मेरी रैंकिंग के हिसाब से मुझे आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन जरूर मिल जाएगा. शुरू से ही अगर हम कोई टारगेट बनाकर किसी चीज की प्रिपरेशन करते हैं, तो वह हमें जरूर मिलता है."

यशिका के पिता हैं सिविल लाइन थानें में हवलदार: यशिका खूंटे को पूरे देश में 941वां रैंक मिला है. याशिका शुरू से पढ़ाई में काफी होशियार रही है. कक्षा दसवीं में यशिका के 92 प्रतिशत आये थे और बारहवीं में यशिका 93.4 प्रतिशत नंबर मिले थे. याशिका के पिता हरेंद्र खूंटे सिविल लाइन थाने में हवलदार की नौकरी करते हैं यशिका की मां हाउसवाइफ हैं.

JEE ADVANCED 2023 में प्रभव खंडेलवाल की छठीं रैंक, जेईई मेन में कमजोर रैंकिंग के बाद बदली स्ट्रैटजी से मिली सफलता
पहली बार जेईई मेंस में एक साथ कांकेर के 71 छात्रों ने मारी बाजी, प्रशासन ने इस तरह की मदद
Jee Main Result: ईडब्ल्यूएस आरक्षण सामान्य गरीब छात्रों के लिए बना वरदान, जानें कैसे


अखिलेश ने हासिल की 155 रैंक: एलन कोचिंग सेंटर से अखिलेश अग्रवाल ने ऑल इंडिया में 155 रैंक हासिल किया हैं. उन्हें 275 नंबर मिले हैं अखिलेश अग्रवाल पूरे रायपुर में जेईई एग्जाम में टॉप किया है. अखिलेश ने जेईई मेंस में 107 रैंक हासिल किया था. वहीं राजधानी रायपुर के दूसरे स्थान पर विजय विराज कुमार ने एआईआर-459 के साथ अपनी जगह बनाई. तीसरे स्थान पर नमन शर्मा ने अपना नाम दर्ज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.