ETV Bharat / state

जल की बूंद-बूंद बचाने चलाया गया सेव वाटर, क्लीन वाटर अभियान

जेसीआई फेमिना सिटी संस्था ने 'सेव वाटर क्लीन वाटर' के तहत जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश रैली निकालकर लोगों को दिया है. इसमें ज्यादातर भागीदारी महिलाओं की रही.

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 1:50 PM IST

सेव वाटर क्लीन वाटर का अभियान चलाती महिलाएं

रायपुर: जल ही जीवन है, जल अमृत है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन इसके संरक्षण और स्वच्छता के प्रति आज भी लोग जागरूक नहीं हैं. इसी मुद्दे को उठाते हुए JCI फेमिना सिटी ने 'सेव वाटर क्लीन वाटर' विषय पर जयस्तम्भ चौक से मरीन ड्राइव तक रैली निकाली और लोगों को जल का महत्व समझाने का प्रयास किया. इस रैली में महिलाओं ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई.

जल की बूंद-बूंद बचाने चलाया गया सेव वाटर, क्लीन वाटर अभियान

इस संस्था का मानना है कि सामाजिक विषयों को लेकर वे हमेशा कोई न कोई कार्यक्रम करते रहते हैं, लेकिन जल संरक्षण और स्वच्छता एक ऐसा विषय है, जिसके लिए उन्हें आज मंच से बाहर आना पड़ा, क्योंकि दूषित जल से होने वाले नुकसान से हर कोई अवगत है, लेकिन कोई भी इसका समाधान ढूंढने की कोशिश नहीं करता है.

सेव वाटर क्लीन वाटर का अभियान चलाती महिलाएं
सेव वाटर क्लीन वाटर का अभियान चलाती महिलाएं

संस्था यह भी मानती है कि नदी तालाबों में जो कचरा डाला जाता है, उससे जल प्रदूषित हो रहा है. लोग पानी को बेवजह बहा रहे हैं वे भूल जाते हैं कि कई जगहों पर लोग एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इसीलिए उनके समूह ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शनिवार को 'सेव वाटर क्लीन वाटर' कार्यक्रम के तहत पोस्टर स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. यह रैली जय स्तम्भ चौक से मरीन ड्राइव तक निकाली गई.

सेव वाटर क्लीन वाटर का अभियान चलाती महिलाएं
सेव वाटर क्लीन वाटर का अभियान चलाती महिलाएं

रायपुर: जल ही जीवन है, जल अमृत है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन इसके संरक्षण और स्वच्छता के प्रति आज भी लोग जागरूक नहीं हैं. इसी मुद्दे को उठाते हुए JCI फेमिना सिटी ने 'सेव वाटर क्लीन वाटर' विषय पर जयस्तम्भ चौक से मरीन ड्राइव तक रैली निकाली और लोगों को जल का महत्व समझाने का प्रयास किया. इस रैली में महिलाओं ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई.

जल की बूंद-बूंद बचाने चलाया गया सेव वाटर, क्लीन वाटर अभियान

इस संस्था का मानना है कि सामाजिक विषयों को लेकर वे हमेशा कोई न कोई कार्यक्रम करते रहते हैं, लेकिन जल संरक्षण और स्वच्छता एक ऐसा विषय है, जिसके लिए उन्हें आज मंच से बाहर आना पड़ा, क्योंकि दूषित जल से होने वाले नुकसान से हर कोई अवगत है, लेकिन कोई भी इसका समाधान ढूंढने की कोशिश नहीं करता है.

सेव वाटर क्लीन वाटर का अभियान चलाती महिलाएं
सेव वाटर क्लीन वाटर का अभियान चलाती महिलाएं

संस्था यह भी मानती है कि नदी तालाबों में जो कचरा डाला जाता है, उससे जल प्रदूषित हो रहा है. लोग पानी को बेवजह बहा रहे हैं वे भूल जाते हैं कि कई जगहों पर लोग एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इसीलिए उनके समूह ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शनिवार को 'सेव वाटर क्लीन वाटर' कार्यक्रम के तहत पोस्टर स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. यह रैली जय स्तम्भ चौक से मरीन ड्राइव तक निकाली गई.

सेव वाटर क्लीन वाटर का अभियान चलाती महिलाएं
सेव वाटर क्लीन वाटर का अभियान चलाती महिलाएं
Intro:रायपुर 'सेव वाटर क्लीन वाटर' पर जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी ने निकाली रैली जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी के जेसी वीक का शानदार छठवाँ दिन जेसीआई फेमिना सिटी रायपुर इस सतत प्रयत्न में लगी है कि अपने सात दिवसीय कार्यक्रम सप्तरागिनी में उन विषयों का चयन हो जिससे समाज का कोई संदेश मिले। इसी कड़ी में इस समूह ने अपने छठवें कार्यक्रम का विषय जल संरक्षण एवं स्वच्छता रखा।

Body:जल ही जीवन है, जल अमृत है ये तो सभी जानते हैं पर इसके संरक्षण और स्वच्छता के प्रति आज भी लोग जागरूक नहीं हैं। इसी मुद्दे को उठाते हुए जेसीआई फेमिना सिटी रायपुर ने जयस्तम्भ से मरीन ड्राइव तक रैली निकालकर लोगों को जल की महत्ता समझाने का प्रयास किया, जिसमें पूरी समूह की महिलाओं ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई

Conclusion:संस्था का मानना है कि समूह सदैव ही सामाजिक विषयों को लेकर कार्यक्रम करता रहता है परंतु जल संरक्षण एवं स्वच्छता यह विषय ऐसा विषय है जिसके लिए हमें आज मंच से बाहर आना पड़ा क्योंकि दूषित जल से होने वाले नुकसान से हर कोई अवगत है पर कोई भी इसका समाधान ढूंढने का प्रयत्न नहीं करता, नदी तालाबों में जो कचरा डाला जाता है उससे जल प्रदूषित हो रहा है। साथ ही लोग जल का लापरवाही से जो उपयोग करते हैं भूल जाते हैं कि कई जगहों में लोग एक बूँद जल के लिए तरस जाते हैं। इसीलिए हमारे समूह ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आज एक रैली के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयत्न किया है कि पानी बहुमूल्य है। इसे व्यर्थ न जाने दें।          'सेव वाटर क्लीन वाटर' इस कार्यक्रम के तहत पूरे जेसीआई फेमिना सिटी की महिलाओं ने पोस्टर स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न किया। यह शानदार रैली जयस्तम्भ से मरीन ड्राइव तक निकाली गई।


रितेश तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Sep 15, 2019, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.