रायपुर: छतीसगढ़ जनता कांग्रेस ने शनिवार को मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की. जिसमें सभी मोर्चा प्रमुख और कार्यकर्ता शामिल हुए. बिरगांव नगर निगम में अब तक छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा नहीं लगाने को लेकर कार्यकर्तओं में गुस्सा है. इसे लेकर बैठक में चर्चा हुई.
प्रदीप साहू ने कहा कि यह दुख का विषय है कि छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आज आई है. लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी की प्रीतिमा लगाने के लिए 2 गज जमीन के लिए सरकार आना कानी कर रही है.
पढ़ें: कांग्रेस की नीतियों से बढ़ी नक्सली घटनाएं- राम माधव
कल लगेगी प्रतिमा
14 जनवरी को बिरगांव नगर निगम के बुधवारी बाजार में मूर्ति स्थापित करने के लिए चबूतरा बनाया जा रहा था. इस दौरान नगर निगम अमले ने मौके पर जाकर काम बंद करवा दिया. शनिवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया कि रविवार सुबह 10 बजे जेसीसीजे के सभी कार्यकता छत्तीसगढ़ महतारी और पूर्व सीएम अजित जोगी की प्रतिमा स्थापित करेंगे. ऐसे में रविवार को मूर्ति लगाने के दौरान हंगामा होने के आसार लग रहे हैं.
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में जनता कांग्रेस छतीसगढ़ ने 3 मुख्य बिंदुओ पर चर्चा की. जिसमें संगठन को मजबूत करने और विस्तार करने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही आने वाले बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीतिया बनाई गई. जनता कांग्रेस के युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि आगामी दिनों में संगठन का विस्तार किया जाएगा. साथ ही नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा.