रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सोमवार को बूढ़ा तालाब पर अडानी ग्रुप के मालिक का पुतला दहन किया . युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक इतना बड़ा भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. 'अडानी भूपेश कोल डील' के विरोध में आज जोगी कांग्रेस ने अडानी का पुतला दहन किया.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हम किसी भी हाल में अडानी का चारागाह नहीं बनने देंगे. हमारे प्रदेश मिट्टी के भीतर अपार धन संपदा खनिज के रूप में स्थापित है. लेकिन भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को अडानीगढ़ बनाने में लगी हुई है. लेकिन हम प्रदेश को अडानीगढ़ नहीं बनने देंगे.
जेसीसी(जे) विधायक प्रमोद शर्मा ने अवैध शराब के खिलाफ किया प्रदर्शन
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़िया का स्वाभिमान जाग चुका है और हम छत्तीसगढ़िया के अधिकारों और छत्तीसगढ़ महतारी की रक्षा के लिए आगे अंतिम सांस तक लड़ेंगे.
कांग्रेस- भाजपा एक सिक्के के दो पहलू
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह की भाजपा सरकार ने अडानी को 4 खदानें दी थी और अब ढाई साल में भूपेश सरकार ने अडानी को 10 खदानें आवंटित की है. दोनों ही पार्टी अपने आप को जनता का हितैषी बताती है लेकिन दोनों ही पार्टी, पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है. जोगी कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया उनकी पार्टी प्रदेश भर में, 'अडानी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ' अभियान चलाएगी और जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा.
सरकार द्वारा लेमरू एलिफेंट रिजर्व का क्षेत्रफल 4,000 किलोमीटर से घटाकर 450 स्क्वायर किलोमीटर कर दिया गया है. जिसके बाद से ही जोगी कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है और आने वाले दिनों में भी विधानसभा सत्र के दौरान जेसीसी (जे) इस मुद्दे को लेकर सरकार से कड़ा सवाल करेगी.