रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. वहीं राजधानी रायपुर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के कार्यकर्ताओं ने शराब की होली जलाई. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.
दरअसल, जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता की ओर से जोगी निवास के बाहर महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इसी दौरान वहीं शराब की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
पढ़ें : सुपेबेड़ा: ग्रामीणों को नहीं है स्वास्थ्य मंत्री की बातों पर विश्वास
वहीं कार्यकर्ताओं ने साइकल रैली निकालकर शराबबंदी की मांग की. साथ कई अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार को चेतावनी दी है. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जब तक प्रदेश में शराबबंदी नहीं की जाती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.