रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी आज विभिन्न मांगों को लेकर बिरगांव नगर निगम का घेराव करने वाली है. हाल ही में जेसीसीजे की कोर कमेटी की बैठक में रणनीतियों पर चर्चा की गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद जेसीसीजे का यह पहला बड़ा प्रदर्शन है. इस प्रदर्शन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल होंगे.
![JCCJ will encircle Birgaon Municipal Corporation today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-jccj-protest-7203514_10122020080250_1012f_1607567570_484.jpg)
आने वाले दिनों में बिरगांव नगर निगम के होने हैं चुनाव
आने वाले दिनों में बिरगांव नगर निगम में चुनाव होने हैं और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे अपने प्रत्याशियों को भी चुनाव में उतारने वाली है, इसलिए लगातार पार्टी जनता के मुद्दों के साथ उनके बीच जा रही है, ताकि उन्हें चुनाव में इसका लाभ मिल सके.
![JCCJ will encircle Birgaon Municipal Corporation today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-jccj-protest-7203514_10122020080250_1012f_1607567570_397.jpg)
पढ़ें: SPECIAL: इस गांव के सपेरों का जीवन अधर में लटका, पहचान के लिए नहीं है एक भी सरकारी दस्तावेज
महासदस्यता अभियान की होगी शुरुआत
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस के मौके पर जेसीसीजे महासदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं बिरगांव नगर निगम का घेराव भी किया जाएगा. 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक कांग्रेस के जन घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने को लेकर जेसीसीजे 'वादा निभाओ सप्ताह' भी मनाएगी. 11 दिसंबर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. वहीं 17 दिसम्बर को वादा निभाओ सप्ताह के तहत एक दिवसीय धरना भी दिया जाएगा.
![JCCJ will encircle Birgaon Municipal Corporation today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-jccj-protest-7203514_10122020080250_1012f_1607567570_163.jpg)
पढ़ें: बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज सोनाखान दौरा, पुलिस की रहेगी तगड़ी सुरक्षा
बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों से प्रदेश समिति का गठन उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, संयुक्त सचिव की नियुक्ति के लिए नाम मांगे गए गए हैं. जल्द ही जिला समितियों का भी निर्वाचन किया जाएगा, जिसके मुख्य निर्वाचन अधिकारी एलएन सूर्यवंशी होंगे.
- जिला प्रतिनिधियों की सूची का प्रकाशन 18 दिसम्बर को होगा.
- दावा-आपत्ति 18 से 21 दिसंबर तक रखे जाएंगे.
- अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगा.
- चुनाव 25 से 31 दिसंबर के बीच होंगे.
- जिला और ब्लॉक समितियों का गठन 1 से 11 जनवरी 2021 को होगा.
- इसके साथ ही धान सत्याग्रह की रूपरेखा का निर्धारण, ज्ञापन, किसान सभा, जांच रिपोर्ट का क्रियान्वयन भी किया जाएगा.