ETV Bharat / state

अमित जोगी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी से की गणेश को पीएचडी में एडमिशन देने की मांग - Raipur

छात्र गणेश कोसले को पीएचडी में प्रवेश नहीं देने के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके साथ ही गणेश को तत्काल प्रवेश न देने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

सुप्रीमो अजीत जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
author img

By

Published : May 30, 2019, 7:48 PM IST

रायपुर: छात्र गणेश कोसले को पीएचडी में प्रवेश नहीं देने के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेसवार्ता लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से छात्र को पीएचडी में प्रवेश देने की मांग की है. इसके साथ ही गणेश को तत्काल प्रवेश न देने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

अमित जोगी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी से की गणेश को पीएचडी में एडमिशन देने की मांग

दी आंदोलन की चेतावनी
अमित ने कहा कि, 'ये मामला सिर्फ एक दलित छात्र का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय का है. हम छात्रों के अधिकार के लिए लड़ेंगे. गणेश कोसले को दूसरा रोहित वेमुला नहीं बनने देंगे. हम गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दे रहे हैं. वहीं पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा, 'जो विश्वविद्यालय गुरु घासीदास के नाम पर स्थापित है, आज उसी समाज के होनहार छात्र को पीएचडी में प्रवेश नहीं मिल रहा है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

सीट खाली होने के बावजूद नहीं मिल रहा प्रवेश
बता दें कि अनुसूचित जाति वर्ग का छात्र गणेश जांजगीर जिले में कोसमंदा गांव का रहने वाला है. गणेश कोसले इतिहास का छात्र है. वह इतिहास में पीएचडी करना चाहता है. इसके लिए उसने केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दी थी. प्रवेश परीक्षा में आरक्षित कोटे से उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें मौखिक साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, लेकिन सभी सवालों का जवाब देने के बावजूद गणेश को प्रवेश नहीं दिया गया. वह भी जब आरक्षित कोटे में दो सीटें हैं और एक ही छात्र का चयन किया गया है. एक सीट खाली होने के बाद भी गणेश कोसले को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

रायपुर: छात्र गणेश कोसले को पीएचडी में प्रवेश नहीं देने के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेसवार्ता लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से छात्र को पीएचडी में प्रवेश देने की मांग की है. इसके साथ ही गणेश को तत्काल प्रवेश न देने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

अमित जोगी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी से की गणेश को पीएचडी में एडमिशन देने की मांग

दी आंदोलन की चेतावनी
अमित ने कहा कि, 'ये मामला सिर्फ एक दलित छात्र का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय का है. हम छात्रों के अधिकार के लिए लड़ेंगे. गणेश कोसले को दूसरा रोहित वेमुला नहीं बनने देंगे. हम गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दे रहे हैं. वहीं पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा, 'जो विश्वविद्यालय गुरु घासीदास के नाम पर स्थापित है, आज उसी समाज के होनहार छात्र को पीएचडी में प्रवेश नहीं मिल रहा है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

सीट खाली होने के बावजूद नहीं मिल रहा प्रवेश
बता दें कि अनुसूचित जाति वर्ग का छात्र गणेश जांजगीर जिले में कोसमंदा गांव का रहने वाला है. गणेश कोसले इतिहास का छात्र है. वह इतिहास में पीएचडी करना चाहता है. इसके लिए उसने केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दी थी. प्रवेश परीक्षा में आरक्षित कोटे से उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें मौखिक साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, लेकिन सभी सवालों का जवाब देने के बावजूद गणेश को प्रवेश नहीं दिया गया. वह भी जब आरक्षित कोटे में दो सीटें हैं और एक ही छात्र का चयन किया गया है. एक सीट खाली होने के बाद भी गणेश कोसले को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

Intro:3005 RPR JCCJ ON GANESH KOSLE PHD

रायपुर। छात्र गणेश कोसले को पीएचडी में प्रवेश नहीं देने के मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेसवार्ता लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से छात्र को पीएचडी में प्रवेश देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर गणेश को तत्काल प्रवेश नहीं दिया गया तो जेसीसी(जे) आंदोलन करेगी.


अमित जोगी ने कहा कि ये मामला सिर्फ़ एक दलित छात्र का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय का है. हम छात्र के अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे. हम गणेश कोसले को दूसरा रोहित वेमुला नहीं बनने देंगे. आज हम गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दे रहे हैं. वहीं पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा जो विवि गुरु घासीदास के नाम पर स्थापित है आज उसी समाज के होनहार छात्र को वहां पीएचडी में प्रवेश नहीं मिल रहा है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह लड़ाई सिर्फ़ प्रेसवार्ता तक सीमित नहीं रहेगी. इस मामले को केंद्रीय विवि के कुलाधिपति राष्ट्रपति तक लेकर जाएंगे. गणेश को न्याय दिलाने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो विवि में प्रदर्शन होगा. कुलपति अंजलि गुप्ता का घेराव करेंगे. यह मामला सिर्फ़ एक गणेश का नहीं बल्कि प्रदेश के सभी छात्रों के हित का है. हम विवि से यह मांग कर रहे हैं तत्काल गणेश को प्रवेश दे नहीं तो आंदोलन होना तय है.
अनुसूचित जाति वर्ग का छात्र गणेश जाँजगीर जिले में कोसमंदा गाँव का रहने वाला है. गणेश कोसले इतिहास का छात्र है. वह इतिहास में पीएचडी करना चाहता है. उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दिया. प्रवेश परीक्षा में आरक्षित कोटे से उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें मौखिक साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञों के बीच बुलाया गया था. लेकिन सभी सवालों का जवाब देने के बावजूद उसे प्रवेश नहीं दिया गया वह भी उस सूरत में जब आरक्षित कोटे से और कोई भी दूसरा छात्र नहीं था.

बाईट- अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष, जेसीसीजे

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:नोConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.