रायपुर: छतीसगढ़ में आज हरेली तिहार के दिन सरकार ने 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की है. तो वहीं दूसरी तरफ JCCJ के कार्यकर्ताओं ने नौकरी और रोजगार को लेकर रायपुर में अनोखा प्रदर्शन किया है. JCCJ युवा विंग के कार्यकर्ता सीएम आवास पर गोबर लेकर बेचने निकले. इस दौरान उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर बेरोजगारों से छल करने का आरोप लगाया.
पढ़ें: राज्य सरकार की 'गोधन न्याय योजना' को बीजेपी ने बताया 'गुड़ गोबर अभियान'
गोबर लेकर प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय 'गोबर' खासा चर्चा में है. एक तरफ हरेली के अवसर पर भूपेश बघेल सरकार गोधन योजना शुरू कर अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं दूसरी तरफ JCCJ के कार्यकर्ता रायपुर में अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओं ने शहर में गोबर लेकर रैली निकाली और भूपेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर रोजगार ना देकर युवाओं को गोबर बेचने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया.
पढ़ें: UPDATE: हरेली पर पाटन को सीएम बघेल ने दी करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात
'गोबर बेचने पर मजबूर कर रही भूपेश सरकार'
JCCJ के यूथ विंग प्रमुख प्रदीप साहू ने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उन्होंने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के बाद आज वह अपनी बातों से पलट रहे हैं. बेरोजगारों को रोजगार ना देकर उन्हें गोबर बेचने पर मजबूर कर रहे हैं. इस दौरान JCCJ कार्यकर्ताओं ने 'रघुपति राघव राजा राम' गाकर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.
पढ़ें: हरेली पर्व: राउत नाचा की थाप पर थिरके IAS अफसर अवनीश शरण ने शेयर की मेमोरी
प्रदीप साहू ने कहा कि उनका विरोध गोधन न्याय योजना को लेकर नहीं है. लेकिन हमारे बेरोजगार युवा साथी हैं. पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती मितानिन भर्ती, तमाम भर्तियां जो रुकी हुई है. उन्होंने खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने की मांग की और सरकार को चेतावनी दी कि अगर खाली पदों पर भर्ती नहीं होगी तो हर युवा योगेश साहू की तरह खुदकुशी की कोशिश करने के लिए तैयार रहेगा.