JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने लगवाया कोरोना टीका, वैक्सीनेशन के बाद भूपेश सरकार पर बरसे
JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बीरगांव में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना टीका लगवाया. जोगी ने टीकाकरण के बाद भूपेश सरकार पर वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को लेकर निशाना साधा है. अमित जोगी ने वैक्सीनेशन की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है.
अमित जोगी ने लगवाया कोरोना टीका
By
Published : May 9, 2021, 9:39 PM IST
रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बीरगांव में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना टीका लगवाया. जोगी ने टीकाकरण के बाद भूपेश सरकार पर वैक्सीनेशन के व्यवस्थाओं को लेकर तंज कसा. उन्होंने सरकार से कई सवाल पूछे. बता दें कि अमित जोगी ने लाइन में खड़े होकर आम नागरिक की तरह ही वैक्सीन लगवाया है. टीकाकारण के बाद अमित जोगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अमित जोगी ने वैक्सीनेशन की व्यवस्था पर नाराजगी जताई.
वैक्सीनेशन के बाद लोगों से की चर्चा
अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा
वैक्सीनेशन के बाद भूपेश सरकार पर बरसे
अमित जोगी ने किया ट्वीट
'मैं समझता हूँ कि 44 साल की आयु से कम उम्र का छत्तीसगढ़ का मैं पहला पूर्व विधायक हूँ. जिसने विधिवत क़तार में लग कर अपना टीकाकरण कराया है. @HealthCgGov #cowinregistration शुरू न करके लोगों को शारीरिक रूप से टोकन लेने के लिए मजबूर करके उनकी जान से खेल कर रही है.'
'आडवाणी स्कूल में लगभग 4000 लोग अपना पंजीयन कराने बरसते पानी के बावजूद इकट्ठे हो चुके थे.इनमें से मात्र 10% को ही टोकन मिल पाया.जब @bhupeshbaghel सरकार शराब की होम डिलीवरी चालू कर सकती है तो टीके के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने में कैसी तकलीफ़?'
टीका लगवाने की क़तार में खड़े नागरिकों से चर्चा की.सरकार #cowinregistration शुरू न करके शारीरिक रूप से टोकन लेने के लिए मजबूर करके लोगों की जान से खेल रही है.जनता @bhupeshbaghel जी से पूछ रही है कि जब आप शराब की होम डिलीवरी कर सकते हैं तो टीके के लिए ऑनलाइन पंजीयन क्यों नहीं?
रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बीरगांव में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना टीका लगवाया. जोगी ने टीकाकरण के बाद भूपेश सरकार पर वैक्सीनेशन के व्यवस्थाओं को लेकर तंज कसा. उन्होंने सरकार से कई सवाल पूछे. बता दें कि अमित जोगी ने लाइन में खड़े होकर आम नागरिक की तरह ही वैक्सीन लगवाया है. टीकाकारण के बाद अमित जोगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अमित जोगी ने वैक्सीनेशन की व्यवस्था पर नाराजगी जताई.
वैक्सीनेशन के बाद लोगों से की चर्चा
अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा
वैक्सीनेशन के बाद भूपेश सरकार पर बरसे
अमित जोगी ने किया ट्वीट
'मैं समझता हूँ कि 44 साल की आयु से कम उम्र का छत्तीसगढ़ का मैं पहला पूर्व विधायक हूँ. जिसने विधिवत क़तार में लग कर अपना टीकाकरण कराया है. @HealthCgGov #cowinregistration शुरू न करके लोगों को शारीरिक रूप से टोकन लेने के लिए मजबूर करके उनकी जान से खेल कर रही है.'
'आडवाणी स्कूल में लगभग 4000 लोग अपना पंजीयन कराने बरसते पानी के बावजूद इकट्ठे हो चुके थे.इनमें से मात्र 10% को ही टोकन मिल पाया.जब @bhupeshbaghel सरकार शराब की होम डिलीवरी चालू कर सकती है तो टीके के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने में कैसी तकलीफ़?'
टीका लगवाने की क़तार में खड़े नागरिकों से चर्चा की.सरकार #cowinregistration शुरू न करके शारीरिक रूप से टोकन लेने के लिए मजबूर करके लोगों की जान से खेल रही है.जनता @bhupeshbaghel जी से पूछ रही है कि जब आप शराब की होम डिलीवरी कर सकते हैं तो टीके के लिए ऑनलाइन पंजीयन क्यों नहीं?