ETV Bharat / state

'कोरोनाकाल में किसानों को रुला रही सरकार, एक हाथ से धान ले, एक हाथ से 2500 रुपए दे' - जेसीसी जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) किसानों के साथ अपनी इन तीन मांगों को लेकर 'धान सत्याग्रह' कर रही है. जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ETV भारत को बताया कि उनकी तीन मांगें.

amit jogi
जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 2:41 PM IST

बिलासपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) किसानों के साथ 'धान सत्याग्रह' कर रही है. जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ETV भारत को बताया कि उनकी तीन मांगें हैं. ये तीनों मांगें हैं, उठे एक-एक धान का दाना, कम न पड़े बारदाना और किसानों को एकमुश्त 2500 रुपए दिलाना. अमित जोगी ने मांग की कि सरकार किसानों से एक हाथ से धान ले और एक हाथ से पैसा दे.

कोरोनाकाल में किसानों को रुला रही सरकार

अमित जोगी ने कहा कि किसानों के लिए कोरोनाकाल आफत न बने इसलिए उनकी तीनों मांगें मानी जाएं. जोगी ने कहा कि पिछले साल भी केंद्र सरकार से राज्य सरकार को 18 हजार करोड़ रुपए सेंट्रल पूल से दिए लेकिन किसानों को पैसा नहीं मिला. जोगी ने आरोप लगाया कि जब सरकार का रुला-रुला कर तड़पा-तड़पा कर सरकार किसान का धान खरीद रही है, ऐसे में अगर सरकार किसानों की हितैषी है तो 2500 रुपए एकमुश्त दे.

पढ़ें: धान खरीदी: JCCJ का 'धान सत्याग्रह', बिलासपुर में किसानों के साथ खोलेंगे मोर्चा

अपने वादे से मुकरी सरकार: जोगी

अमित जोगी ने कहा कि वे धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने के वादे पर ही सत्ता में आए और अपना वादा भूल गए. उन्होंने एक नवबंर से धान खरीदी न शुरू होने पर सरकार पर निशाना साधा है. जोगी ने कहा कि एक दिसंबर से खरीदी शुरू होने पर किसान परेशान हो रहे हैं. किसान मजबूरी में धान आधे से कम धान में कोचियों को बेचने पर मजबूर हो रहे हैं. बेमौसम बरसात से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है.

पढ़ें: धान खरीदी को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अधिकारियों के साथ अहम बैठक, तैयारियों पर चर्चा

कहां रखेंगे धान ?

अमित जोगी ने कहा कि सरकार ने 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की घोषणा की है लेकिन भंडारण की क्षमता पर सवाल है, वे धान कहां रखेंगे ?

बिलासपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) किसानों के साथ 'धान सत्याग्रह' कर रही है. जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ETV भारत को बताया कि उनकी तीन मांगें हैं. ये तीनों मांगें हैं, उठे एक-एक धान का दाना, कम न पड़े बारदाना और किसानों को एकमुश्त 2500 रुपए दिलाना. अमित जोगी ने मांग की कि सरकार किसानों से एक हाथ से धान ले और एक हाथ से पैसा दे.

कोरोनाकाल में किसानों को रुला रही सरकार

अमित जोगी ने कहा कि किसानों के लिए कोरोनाकाल आफत न बने इसलिए उनकी तीनों मांगें मानी जाएं. जोगी ने कहा कि पिछले साल भी केंद्र सरकार से राज्य सरकार को 18 हजार करोड़ रुपए सेंट्रल पूल से दिए लेकिन किसानों को पैसा नहीं मिला. जोगी ने आरोप लगाया कि जब सरकार का रुला-रुला कर तड़पा-तड़पा कर सरकार किसान का धान खरीद रही है, ऐसे में अगर सरकार किसानों की हितैषी है तो 2500 रुपए एकमुश्त दे.

पढ़ें: धान खरीदी: JCCJ का 'धान सत्याग्रह', बिलासपुर में किसानों के साथ खोलेंगे मोर्चा

अपने वादे से मुकरी सरकार: जोगी

अमित जोगी ने कहा कि वे धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने के वादे पर ही सत्ता में आए और अपना वादा भूल गए. उन्होंने एक नवबंर से धान खरीदी न शुरू होने पर सरकार पर निशाना साधा है. जोगी ने कहा कि एक दिसंबर से खरीदी शुरू होने पर किसान परेशान हो रहे हैं. किसान मजबूरी में धान आधे से कम धान में कोचियों को बेचने पर मजबूर हो रहे हैं. बेमौसम बरसात से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है.

पढ़ें: धान खरीदी को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अधिकारियों के साथ अहम बैठक, तैयारियों पर चर्चा

कहां रखेंगे धान ?

अमित जोगी ने कहा कि सरकार ने 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की घोषणा की है लेकिन भंडारण की क्षमता पर सवाल है, वे धान कहां रखेंगे ?

Last Updated : Nov 23, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.