रायपुर : महापौर,अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का अध्यादेश जारी कर दिया गया है. जिसके विरोध में जेसीसीजे ने मोर्चा खोल दिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश के सभी कलेक्टोरेट का घेराव करने जा रहा है. जिसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्यपाल से ये अध्यादेश वापस लेने का निवेदन करने की बात कही है.
जेसीसी(जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम और नगर पालिका निगम अधिनियम देश के सबसे बड़े कानूनो में से है. इस पर बिना विचार के संशोधन नहीं किया जा सकता. इस अध्यादेश को हाईकोर्ट के सामने न्यायिक रूप से चुनौती दी जाएगी.
पढ़ें: अरविंद सावंत ने दिया इस्तीफा, कहा- BJP ने भरोसे को ठेस पहुंचाई
अमित जोगी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस विधेयक पर संशोधन प्रस्ताव रखने की बात भी कही है.