रायपुर: जशपुर से भाजपा प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व मंत्री के समर्थक और आदिवासियों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है. पूर्व मंत्री के सैंकड़ों समर्थक राशन पानी के साथ रायपुर भाजपा ऑफिस के सामने धरने पर बैठे हुए थे.
पूर्व मंत्री समर्थक क्यों कर रहे थे प्रदर्शन: भाजपा ने जशपुर सीट पर जिला पंचायत की सदस्य रायमुनी भगत को प्रत्याशी बनाया है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर महिला उम्मीदवार रायमुनि को टिकट देने के बाद से ही उनका विरोध शुरू हो गया. जशपुर के भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पांच बार के पूर्व विधायक गणेश राम भगत को टिकट देने की मांग करने लगे. तीन बसों में सवार होकर पूर्व मंत्री के समर्थक और आदिवासी रायपुर पहुंच गए और भाजपा कार्यालय के सामने नारे बाजी और धरना प्रदर्शन करने लगे. समर्थकों ने प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए गणेश राम भगत को टिकट देने की मांग की.
सोमवार देर रात खत्म हुआ प्रदर्शन: भाजपा ऑफिस के सामने प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पार्टी के प्रदेश महासचिव पवन साय ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश भी की लेकिन वे नहीं माने. शनिवार दोपहर बाद से शुरू हुआ प्रदर्शन सोमवार देर रात तक चला. भाजपा संगठन के सकारात्मक आश्वासन के बाद पूर्व मंत्री के समर्थकों ने प्रदर्शन खत्म किया. अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने समर्थकों को शांत कराकर वहां से रवाना तो कर दिया है, लेकिन क्या अब जशपुर सीट पर भाजपा अपना प्रत्याशी बदल देगी?
जशपुर विधानसभा सीट: जशपुर मे दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. यहां से कांग्रेस के वर्तमान विधायक विनय कुमार भगत है. कांग्रेस ने फिलहाल अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. भाजपा ने रायमुनि भगत को प्रत्याशी बनाया है. जशपुर राजघराने से छाया टेकाम निर्दलीय चुनाव में उतर रही है. कांग्रेस ने जशपुर सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.