रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) ने रायपुर नगर निगम के 11 वार्डों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जेसीसीजे ने रविवार को नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक रखी थी, जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनी.
यह होंगे उम्मीदवार
- पंडित जवाहरलाल नेहरु वार्ड क्रमांक 2 से भगत हरबंस
- संत कबीरदास वार्ड क्रमांक 3 से मनमोहन मनहरे
- यति यतनलाल वार्ड क्रमांक 4 से के. शुभलक्ष्मी
- पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 से पन्ना साहू
- ए.जी. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 से खेमिन संतोष साहू
- शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 से हरप्रीत सिंह रंधावा रिंकू
- सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 से भुवनलाल यादव (दिव्यांग)
- गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 से प्रसन्न कुमार पांडिया
- ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 से बसंत गिरेपुंजे
- बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 से देवकी विनोद खेलवार.
- शहीद राजीव पांडे वार्ड क्रमांक 62 से मोहम्मद जाकिर अहमद को प्रत्याशी घोषित किया है.