रायपुर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) भानुप्रतापपुर में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. राज्य में यह पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी ने राजनीति से ऊपर रिश्तों को समझा और अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा की है. साथ ही जोगी कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को अपना समर्थन दिया है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी उपचुनाव से दूरी बना ली है. पार्टी के नेताओं की माने तो आप सुप्रीमो अरविंद केजरिवाल ने उपचुनाव के बदले 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है.
जेसीसीजे कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी का करेंगे समर्थन : कांग्रेस के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी को प्रत्याशी घोषित करते ही, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने यह आधिकारिक घोषणा कर दी है कि जनता कांग्रेस सावित्री मंडावी का समर्थन करेगी. उनके विरुद्ध कोई प्रत्याशी चुनाव में नही उतारेगी. जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि '' मंडावी परिवार से जोगी परिवार के अत्यंत घनिष्ठ पारिवारिक संबंध रहे हैं. स्वर्गीय मनोज मंडावी के स्वर्गवास के बाद उनके सम्मान में सावित्री भाभी के विरुद्ध प्रत्याशी खड़ा करने का प्रश्न ही नही उठता. पार्टी के सभी कार्यकर्ता सावित्री मंडावी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए कार्य करेंगे. इस दौरान जोगी ने स्वर्गीय मनोज मंडावी के साथ वाली अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया में भी जारी की है.''
आप 2023 चुनाव में करेगी फोकस : उपचुनाव की विगुल बजते ही आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रत्याशी उतारे जाने की सुगबुगाट थी. कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल उपचुनाव में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. लेकिन इन तमाम कयासों पर अब विराम लग गया है. यूथ विंग के पूर्व अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया है कि "दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उपचुनाव के सम्बन्ध में मुलाकात किए थे. यहां चर्चा के दौरान उन्होंने उपचुनाव नहीं लड़कर सीधे 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करने की बात कही है. उनके इस फैसले के बाद हम पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारी में है. 2023 में हम बेहतर रिजल्ट लेकर आएंगे.''