रायपुर: राजधानी के सिद्धार्थ चौक स्थित नरेश्वर मंदिर के तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई गई लोहे की जालियां गायब हो गई हैं.
लाखों की लगीं जालियां किसने गायब की. इसकी जानकारी निगम के किसी भी अधिकारी के पास नहीं है.
मामले में रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे का कहना है कि जिस भी ठेकेदार ने ऐसा किया होगा, उसे सामान वापस करना होगा या दूसरी जगह के निर्माण कार्य में लगाना होगा.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने किया ध्वजारोहण
सख्ती से होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि अगर किसी ने जालियां गायब की है, तो उस पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.