रायपुर : राज्य सरकार ने आईएएस समीर विश्नोई को सस्पेंड कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस की सिविल लिस्ट में यह अपडेट किया है.इसके मुताबिक विश्नोई को 27 अक्टूबर को ही सस्पेंड कर दिया गया था.
![समीर विश्नोई को राज्य शासन ने किया सस्पेंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-sameervishnoisuspend-av-7204363_02112022165908_0211f_1667388548_300.jpg)
क्यों हुई समीर विश्नोई पर कार्रवाई :2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में ही चिप्स के सीईओ बने थे. ईडी की टीम ने 11 अक्टूबर को सुबह प्रदेशभर में छापा मार की कार्रवाई की थी. जिसमें समीर विश्नोई के घर और दफ्तर भी शामिल थे. 13 अक्टूबर को अदालत के सुनवाई में ईडी ने कोर्ट में बताया था कि समीर बिश्नोई के घर से कुल 6 करोड़ 50 लाख के कैश , हीरा और गोल्ड बरामद किया गया हैं. जिसमे 4 किलो सोना , 20 कैरेट हीरा मिला है. इसके साथ ही 43 लाख रुपए कैश भी ईडी की टीम ने समीर विश्नोई के घर से बरामद किए हैं.
क्या है मामला : बता दें कि मंगलवार से छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 40 अफसरों की टीम ने तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब, कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है. इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नकदी और जेवरात सीज किया गया है. इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं. इसी के मद्देनजर इन अफसरों से पूछताछ की जा रही थी. जिसके बाद ईडी ने इन्हें कोर्ट में पेश किया था.
कब शुरु हुई ED की कार्रवाई : 11 अक्टूबर मंगलवार सुबह 5 बजे कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी. इस बार ED भूपेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कारोबारियों के घर भी पहुंची. जिसमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिन पर पहले आईटी की भी रेड पड़ चुकी है. दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद बिलासपुर में ईडी की छापामार कार्रवाई जारी है. दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ निवास, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर आवास में ईडी का छापा पड़ा.(ED produced Businessmen and IAS Sameer Vishnoi in court )