ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री और उद्योग मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जाना सुकमा का हालचाल

राजस्व मंत्री और उद्योग मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से सुकमा जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बातचीत में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

video conference
राजस्व मंत्री और उद्योग मंत्री
author img

By

Published : May 11, 2020, 6:40 PM IST

Updated : May 12, 2020, 12:31 AM IST

रायपुर : प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुकमा जिले का हालचाल जाना. बातचीत में उन्होंने कोविड-19 से बचाव नियंत्रण रोकथाम सहित जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा और बस्तर के सांसद दीपक बैज भी शामिल हुए. जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. जयसिंह अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सुकमा जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल, आईसोलेशन वार्ड, कोरोना टेस्टिंग के संबंध में भी जानकारी ली.

पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

प्रदेश में चल रहे काम

कोविड-19 की भयावह महामारी का दंश पूरा विश्व झेल रहा है. इसके कहर से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन ने हर चीज पर ब्रेक लगा दिया है. लोगों के सामने रोजी-रोटी की विकट समस्या खड़ी हो गई है, लेकिन सरकार ने लॉकडाउन के बीच मनरेगा के तहत काम शुरू कर मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. वहीं संक्रमण और न बढ़े इसके लिए प्रदेश में कुछ पाबंदियों के साथ आम जनजीवन में ढील दी गई है. चूंकि प्रदेश में 25 जिले ग्रीन जोन में चिन्हित किए गए हैं, जहां कोरोना के मामले नहीं पाए गए हैं इसलिए यहां थोड़ी ढील देते हुए सरकार ने रियायत दे दी गई है, इस दौरान लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए विकास कार्यों को धीरे-धीरे निरीक्षण में शुरू किया जा रहा है.

तालाब निर्माण और गहरीकरण का कार्य

अभनपुर में मनरेगा के तहत गांवों में तालाब निर्माण और गहरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार मिला है. डेढ़ महीने बाद एक बार फिर से रोजगार मिलने से ग्रामीण काफी खुश हैं. ग्रामीण की मानें तो काम शुरू होने से अब उन्हें काफी राहत मिली है अब उन्हें रोजी-रोटी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

रायपुर : प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुकमा जिले का हालचाल जाना. बातचीत में उन्होंने कोविड-19 से बचाव नियंत्रण रोकथाम सहित जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा और बस्तर के सांसद दीपक बैज भी शामिल हुए. जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. जयसिंह अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सुकमा जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल, आईसोलेशन वार्ड, कोरोना टेस्टिंग के संबंध में भी जानकारी ली.

पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

प्रदेश में चल रहे काम

कोविड-19 की भयावह महामारी का दंश पूरा विश्व झेल रहा है. इसके कहर से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन ने हर चीज पर ब्रेक लगा दिया है. लोगों के सामने रोजी-रोटी की विकट समस्या खड़ी हो गई है, लेकिन सरकार ने लॉकडाउन के बीच मनरेगा के तहत काम शुरू कर मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. वहीं संक्रमण और न बढ़े इसके लिए प्रदेश में कुछ पाबंदियों के साथ आम जनजीवन में ढील दी गई है. चूंकि प्रदेश में 25 जिले ग्रीन जोन में चिन्हित किए गए हैं, जहां कोरोना के मामले नहीं पाए गए हैं इसलिए यहां थोड़ी ढील देते हुए सरकार ने रियायत दे दी गई है, इस दौरान लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए विकास कार्यों को धीरे-धीरे निरीक्षण में शुरू किया जा रहा है.

तालाब निर्माण और गहरीकरण का कार्य

अभनपुर में मनरेगा के तहत गांवों में तालाब निर्माण और गहरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार मिला है. डेढ़ महीने बाद एक बार फिर से रोजगार मिलने से ग्रामीण काफी खुश हैं. ग्रामीण की मानें तो काम शुरू होने से अब उन्हें काफी राहत मिली है अब उन्हें रोजी-रोटी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

Last Updated : May 12, 2020, 12:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.