रायपुर: जिस तरह जगन्नाथपुरी में भगवान जगन्नाथ का पूजन-हवन कर रथा यात्रा निकाली जा रही है, वैसे ही राजधानी रायपुर में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हैं और दर्शन का लाभ ले रहे हैं.
रायपुर के टूरी हटरी स्थित स्वामी जगन्नाथ मंदिर का इतिहास 500 साल पुराना है इस मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम सुबह से प्रारंभ हो गया. यहां के महंत का कहना है कि पूजन हवन में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और भगवान के दर्शन लाभ ले रहे हैं.
भगवान ने अपनी आंखें खोली
15 दिन से भक्त मठ मंदिरों तक पहुंचकर वापस लौट रहे थे क्योंकि भगवान जगन्नाथ महाप्रभु बीमार थे बुधवार को भगवान ने अपनी आंखें खोली हैं. भगवान जगन्नाथ खुद शहर में घूम कर अपने भक्तों को दर्शन देंगे और उनकी बहन सुभद्रा और उनके भाई बलभद्र भी साथ में रहेंगे राजधानी के कई जगन्नाथ मंदिर से आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी.
- रथ यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोग सुबह से ही दर्शन के लिए भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंच रहे हैं.
- मंदिरों में हवन पूजन के साथ ही लोग भगवान की पूजा अर्चना की कर रहे हैं. ऐसी भी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ को ज्यादा पानी से नहलाया गया था जिसके कारण भगवान बीमार पड़ जाते हैं और भगवान को स्वस्थ होने में लगभग 15 दिनों का समय लगता है.
- भगवान स्वस्थ होकर रथ में सवार होकर अपनी मौसी के घर निकलते हैं और मंदिर से निकलने के बाद शहर की परिक्रमा करने के बाद वापस भगवान जनकपुरी पहुंचते हैं.