रायपुर : छत्तीसगढ़ में ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम रायपुर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस और घर पहुंची और छापामार कार्रवाई की. आयकर विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे 53 रोड तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेजीडेंसी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन के घर पर छापा मारा. आयकर विभाग की टीम सीएम सत्येंद्र जैन के ऑफिस और घर में पहुंचकर महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाल रही है.
सरकारी टेंडर से हुई कमाई में टैक्स चोरी का हो सकता है मामला : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम सीए सत्येंद्र जैन के बेटे फर्म की भी जांच कर रही है, सूत्रों के मुताबिक सीए का बेटे की सोलर प्लेट्स सप्लाई का काम करता है, उसकी फर्म बड़े सरकारी टेंडर भी लिया करती है.
छत्तीसगढ़ के कोल लेवी मामले में ईडी का बड़ा एक्शन |
डकैती की घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपी गिरफ्तार |
कोल स्कैम का फरार आरोपी निखिल चंद्राकर गिरफ्तार |
टैक्स चोरी का मिला है इनपुट : तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेजीडेंसी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन के घर ने सुबह दबिश दी, अगर विभाग के अधिकारी तीन अलग अलग गाड़ियों में सीए के घर पहुंचे. आयकर विभाग की टीम लगातार सीए जैन के घर और ऑफिस में दस्तावेजों को खंगाल रही है.आयकर विभाग की टीम को टैक्स चोरी बड़ा इनपुट मिला था, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है.