रायपुर: राजधानी में डिस्टिलरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. 14 सदस्यीय दल ने शंकर नगर टीवी टावर के सामने एग्जॉटिका स्थित उनके घर पर छापा मारा है. इनकम टैक्स की टीम ने कुम्हारी स्थित गोदाम और ऑफिस पर भी छापेमार कार्रवाई की है.
इनकम टैक्स की 3 टीमें मौजूद
जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स अधिकारियों की 3 टीमें अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है. ये कार्रवाई 14 सदस्यीय टीम ने की है, जिसमें दिल्ली और रायपुर से अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे हैं.
भिलाई: सालों से टैक्स नहीं पटाने वालों पर होगी निगम की कार्रवाई
वहीं, अब तक विभाग ने किसी भी तरह की टैक्स चोरी का खुलासा नहीं किया है.