रायपुर: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (former cm raman singh) ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल (atmanand english school) को लेकर सवाल पूछे. शिक्षा मंत्री से इसके सेटअप और नियुक्ति के संबंध में सवाल किया गया. रमन सिंह ने पूछा कि कितने पद हैं और उसके मापदंड क्या हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल खोलने में असमानता बरती गई. छोटे छोटे सवाल का जवाब सदन में नहीं मिल रहा है.
Monsoon Session: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रेत माफियाओं को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रेत माफियाओं को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया. कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में रेत को लेकर हाहाकार है. रेत माफियाओं को लेकर अधिकारी लाचार हैं. आज भी नदियों में गाड़ियां लगी हुई हैं. बलरामपुर में 80 हजार रुपये ट्रक से उत्तरप्रदेश और रायपुर में कई स्थानों और रेत के टीले बनाकर अवैध रेत का भंडारण किया गया है. अधिकारियों के साथ मारपीट की घटनाएं हुई हैं. सरकार के संरक्षण में बरसात में रेत का खनन खुलेआम हो रहा है.