रायपुर: प्रदेश भर के अनियमित कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया. अनियमित कर्मचारियों का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में सभी कर्मचारियों को 10 दिनों के अंदर नियमित करने का वादा किया था, लेकिन आज सरकार बने 4 साल से ज्यादा हो गए हैं. बावजूद इसके अनियमित कर्मचारियों को अब तक नियमित नहीं किया गया है. अनियमित कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ नाराजगी दिख रही है.
अनियमित कर्मचारी मोर्चे की पांच सूत्रीय मांगें: सभी अनियमित कर्मचारी और अधिकारियों को नियमित किया जाए. नियमितीकरण के बाद जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाए. पिछले कुछ सालों के दौरान निकाले गए और छंटनी किए गए अनियमित कर्मचारियों को बहाल किया जाए और छंटनी पर रोक लगाई जाए.अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्ण कालीन किया जाए. शासकीय सेवाओं में आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा को पूरी तरह से समाप्त करते हुए अनियमित कर्मचारियों को अन्य विभागों में काम दिया जाए. दिवंगत शिक्षक कर्मियों की विधवा और परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए.
यह भी पढ़ें: Raipur wireman job: जुलाई में आयोजित होगी वायरमैन की परीक्षा, 30 अप्रैल तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
दस दिन के अंदर नियमित करने का था वादा: छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि "कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय कई वादे किए थे. उन्होंने अपने जन घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को 10 दिन में नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बने 4 साल से अधिक का समय बीत चुका है. बावजूद इसके प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को अब तक नियमित नहीं किया गया है." इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.