रायपुर: कोरबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को पुलिस वीरता पदक से नवाजा जाएगा. इसके साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के अलावा इंस्पेक्टर मलिक राम और SI महेंद्र सिंह ध्रुव भी शामिल हैं. इन्होंने नक्सल मोर्चे पर सेवा देते हुए बेहतरीन काम किया है. इसी काम की वजह से इन्हें इस राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए चुना गया है. इसके साथ ही प्रदेश के 11 पुलिसकर्मियों को मेरिटोरियस अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवॉर्ड की घोषणा की गई है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार यानी 14 अगस्त को देश भर में उत्कृष्ठ पुलिस सेवा के लिए चुने गए अफसरों के नाम की सूची जारी की है.
बता दें कि IPS अभिषेक मीणा फिलहाल कोरबा के एसपी हैं. इससे पहले वे नारायणपुर के अलावा बस्तर के अलग-अलग जिलों में पदस्थ रहे हैं और एंटी नक्सल ऑपरेशन में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई है. मीणा एसपी रहते हुए नक्सल मोर्चे पर जवानों के साथ खुद भी मैदान में उतरते थे.
पढ़ें: इंस्पायर अवार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की हुई शुरुआत
मेरिटोरियस सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मी
मेरिटोरियस सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मियों में IG राजेश कुमार अग्रवाल, CAF 7वीं बटालियन कमांडेंट विजय अग्रवाल, असिस्टेंट कमांडेंट तीसरी बटालियन CAF संजय कुमार दीवान, इंस्पेक्टर मोहम्मद याकूब मेमन, ASI सुनीता साहू, सहायक अधिकारी संजय सिंह राजपूत, 9वीं बटालियन CAF हरिविलास जाटव, हेड कॉन्स्टेबल जयसिंह, बंधु राम नेताम, अरविंदर कुमार शर्मा और स्वर्ण कुमार एक्का शामिल हैं.
इस साल देशभर से 215 पुलिस जवानों का चयन
देश के 26 राज्यों, 6 केंद्र शासित राज्यों और 20 केंद्रीय सुरक्षा संगठनों से इस साल 215 पुलिस जवानों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री, 80 को प्रेसीडेंट पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंग्विश सर्विस और 631 को पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए चयनित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.