रायपुर: बहुचर्चित डीकेएस घोटाले की जांच रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. डीकेएस के 250 करोड़ की जांच रिर्पोट सरकार को पेश की गई है. जांच समीति ने उपकरणों की खरीदने में अनिमितताओं की बात को सामने रखा है. कमेटी ने रिपोर्ट में अनियमितता का खुलासा किया है.
बता दें कि डीकेएस अस्पताल में ढाई सौ करोड़ की वित्तीय अनियमितता का ये पूरा मामला है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच टीम ने एक महीने के अंदर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी है.
अस्पताल प्रबंधन के कार्यकारिणी समिति और साधारण सभा के बैठक विवरण की बारीकी से जांच की गई है. जांच में अस्पताल के तत्कालीन अफसर व राजनीतिक पदाधिकारियों की संलिप्तता आई सामने है. उपकरण और अन्य खरीदी में भी हुई अनियमितता सामने आई है.