ETV Bharat / state

बचपन का प्यार गाने के ओरिजनल सिंगर कमलेश बरोट ने जताई सहदेव से मिलने की इच्छा

'बचपन का प्यार' के असली सिंगर कमलेश बरोट ने सहदेव से मिलने की इच्छा जताई है. कमलेश मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं और उनका यह गाना 2019 में रिलीज हुआ था. कमलेश बरोट ने इस गाने को लेकर ईटीवी भारत से बात की है

Exclusive
कमलेश बरोट Exclusive
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 10:09 PM IST

पंचमहल/रायपुर: 'बचपन का प्यार' गाने का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. गाने को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्मर्स पर लोग सुन रहे हैं. सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे गाने को छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके के बच्चे सहदेव ने स्कूल में गाया था. वहीं, इस गाने के मूल गायक कमलेश बरोट है और ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की है.

कमलेश बरोट Exclusive

कौन हैं कमलेश बरोट?

कमलेश बरोट मूल पंचमहल (गुजरात) में हालोल के रहने वाले हैं. कमलेश बरोट ने अपने करियर की शुरुआत एक स्थानीय बैंड में गाने और वाद्ययंत्र बजाने से की थी. बैंड में काम करने और वहां से पैसा कमाने के बाद उन्होंने 2001 में 'टीमली किंग' एलबम रिलीज किया. इसके अलावा उन्होंने कई गाने रिलीज किए, जिनमें उनके खुद के एलबम शामिल थे.

नक्सलगढ़ के रैपर भोगेंद्र और सहदेव बने इंटरनेट सेंसेशन

कमलेश बरोट की है सहदेव से मिलने की इच्छा

कमलेश बरोट ने दो साल पहले 'बच्चन का प्यार' गाना रिलीज किया था. आदिवासी गायक द्वारा 2018 में बनाए गए इस गाने को सहदेव के गाने के बाद से यह गाना बहुत फेमस हो गया था. इसके बोल राइटर पी.पी. बोरिया ने लिखे हैं और न्यूजिक मयूर नदिया ने दिया है. देशभर के कई दिग्गजों से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के बाद कमलेश बारोट ने भी सहदेव के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और सहदेव से मिलने इच्छा जताई है. कमलेश 'बचपन का प्यार' पार्ट 2 बनाने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं.

कमलेश का यह गाना 2019 में रिलीज हुआ था. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 4.4 मिलियन यानी 44 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

पंचमहल/रायपुर: 'बचपन का प्यार' गाने का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. गाने को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्मर्स पर लोग सुन रहे हैं. सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे गाने को छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके के बच्चे सहदेव ने स्कूल में गाया था. वहीं, इस गाने के मूल गायक कमलेश बरोट है और ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की है.

कमलेश बरोट Exclusive

कौन हैं कमलेश बरोट?

कमलेश बरोट मूल पंचमहल (गुजरात) में हालोल के रहने वाले हैं. कमलेश बरोट ने अपने करियर की शुरुआत एक स्थानीय बैंड में गाने और वाद्ययंत्र बजाने से की थी. बैंड में काम करने और वहां से पैसा कमाने के बाद उन्होंने 2001 में 'टीमली किंग' एलबम रिलीज किया. इसके अलावा उन्होंने कई गाने रिलीज किए, जिनमें उनके खुद के एलबम शामिल थे.

नक्सलगढ़ के रैपर भोगेंद्र और सहदेव बने इंटरनेट सेंसेशन

कमलेश बरोट की है सहदेव से मिलने की इच्छा

कमलेश बरोट ने दो साल पहले 'बच्चन का प्यार' गाना रिलीज किया था. आदिवासी गायक द्वारा 2018 में बनाए गए इस गाने को सहदेव के गाने के बाद से यह गाना बहुत फेमस हो गया था. इसके बोल राइटर पी.पी. बोरिया ने लिखे हैं और न्यूजिक मयूर नदिया ने दिया है. देशभर के कई दिग्गजों से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के बाद कमलेश बारोट ने भी सहदेव के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और सहदेव से मिलने इच्छा जताई है. कमलेश 'बचपन का प्यार' पार्ट 2 बनाने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं.

कमलेश का यह गाना 2019 में रिलीज हुआ था. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 4.4 मिलियन यानी 44 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.