पंचमहल/रायपुर: 'बचपन का प्यार' गाने का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. गाने को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्मर्स पर लोग सुन रहे हैं. सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे गाने को छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके के बच्चे सहदेव ने स्कूल में गाया था. वहीं, इस गाने के मूल गायक कमलेश बरोट है और ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की है.
कौन हैं कमलेश बरोट?
कमलेश बरोट मूल पंचमहल (गुजरात) में हालोल के रहने वाले हैं. कमलेश बरोट ने अपने करियर की शुरुआत एक स्थानीय बैंड में गाने और वाद्ययंत्र बजाने से की थी. बैंड में काम करने और वहां से पैसा कमाने के बाद उन्होंने 2001 में 'टीमली किंग' एलबम रिलीज किया. इसके अलावा उन्होंने कई गाने रिलीज किए, जिनमें उनके खुद के एलबम शामिल थे.
नक्सलगढ़ के रैपर भोगेंद्र और सहदेव बने इंटरनेट सेंसेशन
कमलेश बरोट की है सहदेव से मिलने की इच्छा
कमलेश बरोट ने दो साल पहले 'बच्चन का प्यार' गाना रिलीज किया था. आदिवासी गायक द्वारा 2018 में बनाए गए इस गाने को सहदेव के गाने के बाद से यह गाना बहुत फेमस हो गया था. इसके बोल राइटर पी.पी. बोरिया ने लिखे हैं और न्यूजिक मयूर नदिया ने दिया है. देशभर के कई दिग्गजों से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के बाद कमलेश बारोट ने भी सहदेव के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और सहदेव से मिलने इच्छा जताई है. कमलेश 'बचपन का प्यार' पार्ट 2 बनाने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं.
कमलेश का यह गाना 2019 में रिलीज हुआ था. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 4.4 मिलियन यानी 44 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.