ETV Bharat / state

झीरम हमले को याद कर भावुक हुईं फूलोदेवी नेताम, कहा- 'बम पर बैठा है बस्तर'

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:17 PM IST

राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गई नवनिर्वाचित सांसद फूलोदेवी नेताम से ETV भारत ने खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान वह झीरम नक्सली हमले में जान गंवाने वाले नेताओं को याद कर भावुक हो गईं.

नवनिर्वाचित सांसद फूलोदेवी नेताम
नवनिर्वाचित सांसद फूलोदेवी नेताम

रायपुर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. निवार्चन प्रक्रिया पूरी होते ही ETV भारत ने नवनिर्वाचित सांसद फूलोदेवी नेताम से खास बातचीत की. उन्होंने लोकसभा, राज्यसभा, नगर निगम और पंचायत में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया.

नवनिर्वाचित सांसद फूलोदेवी नेताम से खास बाचतीच

सदन में उठाए जाने वाले सवाल पर फूलोदेवी ने कहा कि, 'बस्तर में समस्या का अंत नहीं हो रहा है. एक खत्म होता है तो दूसरी सामने आ जाती है, जिसकी समाधान के लिए सदन में आवाज उठाएंगे'. नक्सल समस्या के निपटारे पर उन्होंने कहा कि, 'गोला-बारूद से समस्या हल नहीं होती, केंद्र और राज्य मिलकर समस्या से निपटेंगे'.

'मैं खुश किस्मत हूं, इसलिए जिंदा हूं'

बस्तरवासियों को लेकर उन्होंने कहा कि, 'पहले और अब में बहुत फर्क है. बस्तर में आदिवासी लोग बम के ऊपर सोते हैं, बम ही खाते हैं और बम के ऊपर ही चलते हैं. यहां आदिवासियों के साथ कब क्या हो जाए ये कह नहीं सकते हैं.' झीरम हमले को याद करते हुए फूलोदेवी भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि, 'झीरम में शहीद हुए नताओं को कभी भूल नहीं सकती. झीरम का नाम आते ही आंख में आंसू आ जाता है. मैंने झीरम हमले को बहुत नजदीक से देखा है और मैं खुश किस्मत हूं, इसलिए जिंदा हूं'.

'महिलाओं को आगे लाया'

राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से तीन महिला सांसद होने पर कहा कि, 'बस्तर में शांति के लिए काम करूंगी. कांग्रेस सरकार महिलाओं के हितों के बारे में सोचती है, भूपेश बघेल सभी चुनाव में महिलाओं को आगे लाए हैं'.

रायपुर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. निवार्चन प्रक्रिया पूरी होते ही ETV भारत ने नवनिर्वाचित सांसद फूलोदेवी नेताम से खास बातचीत की. उन्होंने लोकसभा, राज्यसभा, नगर निगम और पंचायत में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया.

नवनिर्वाचित सांसद फूलोदेवी नेताम से खास बाचतीच

सदन में उठाए जाने वाले सवाल पर फूलोदेवी ने कहा कि, 'बस्तर में समस्या का अंत नहीं हो रहा है. एक खत्म होता है तो दूसरी सामने आ जाती है, जिसकी समाधान के लिए सदन में आवाज उठाएंगे'. नक्सल समस्या के निपटारे पर उन्होंने कहा कि, 'गोला-बारूद से समस्या हल नहीं होती, केंद्र और राज्य मिलकर समस्या से निपटेंगे'.

'मैं खुश किस्मत हूं, इसलिए जिंदा हूं'

बस्तरवासियों को लेकर उन्होंने कहा कि, 'पहले और अब में बहुत फर्क है. बस्तर में आदिवासी लोग बम के ऊपर सोते हैं, बम ही खाते हैं और बम के ऊपर ही चलते हैं. यहां आदिवासियों के साथ कब क्या हो जाए ये कह नहीं सकते हैं.' झीरम हमले को याद करते हुए फूलोदेवी भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि, 'झीरम में शहीद हुए नताओं को कभी भूल नहीं सकती. झीरम का नाम आते ही आंख में आंसू आ जाता है. मैंने झीरम हमले को बहुत नजदीक से देखा है और मैं खुश किस्मत हूं, इसलिए जिंदा हूं'.

'महिलाओं को आगे लाया'

राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से तीन महिला सांसद होने पर कहा कि, 'बस्तर में शांति के लिए काम करूंगी. कांग्रेस सरकार महिलाओं के हितों के बारे में सोचती है, भूपेश बघेल सभी चुनाव में महिलाओं को आगे लाए हैं'.

Last Updated : Mar 18, 2020, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.