रायपुर: जीत के बाद मंडावी ने देश के पीएम और प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार जताया. उन्होंने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास रहेगी.
'किसानों को पानी पहुंचाना प्राथमिकता'
उन्होंने कहा कि 'किसानों को पानी पहुंचाना और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता होगी'. उन्होंने कहा कि 'देश के पीएम नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि पूरे देश में समरसता रहे'.
'रेल योजना का कराएंगे विस्तार'
मोहन मंडावी ने अपने अंदाज में कहा- 'दैविक दैनिक भौतिक तापा, मोदी राज जिन कोई ना भाखा' उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं और रेल लाइन को विस्तार दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी, इसके साथ ही क्षेत्र में उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए कदम उठाएंगे.
'बौधघाट परियोजना को शुरू करना होगा'
उन्होंने कहा कि 'इंद्रावती नदी को बचाना है, बोधघाट परियोजना को भी शुरू करना होगा. ये बस्तर के विकास के किए जरूरी है क्षेत्र की हर समस्या को देश के सर्वोच्च सदन में उठाना ही मेरी जिम्मेदारी होगी, जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है.