ETV Bharat / state

EXCLUSIVE : 'युवाओं को रोजगार और क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता' - नरेंद्र मोदी

ETV भारत ने कांकेर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद मोहन मंडावी से खास बातचीत की.

मोहन मंडावी से खास बातची
author img

By

Published : May 24, 2019, 9:28 PM IST

Updated : May 24, 2019, 9:54 PM IST

रायपुर: जीत के बाद मंडावी ने देश के पीएम और प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार जताया. उन्होंने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास रहेगी.

मोहन मंडावी से खास बातचीत


'किसानों को पानी पहुंचाना प्राथमिकता'
उन्होंने कहा कि 'किसानों को पानी पहुंचाना और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता होगी'. उन्होंने कहा कि 'देश के पीएम नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि पूरे देश में समरसता रहे'.


'रेल योजना का कराएंगे विस्तार'
मोहन मंडावी ने अपने अंदाज में कहा- 'दैविक दैनिक भौतिक तापा, मोदी राज जिन कोई ना भाखा' उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं और रेल लाइन को विस्तार दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी, इसके साथ ही क्षेत्र में उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए कदम उठाएंगे.


'बौधघाट परियोजना को शुरू करना होगा'
उन्होंने कहा कि 'इंद्रावती नदी को बचाना है, बोधघाट परियोजना को भी शुरू करना होगा. ये बस्तर के विकास के किए जरूरी है क्षेत्र की हर समस्या को देश के सर्वोच्च सदन में उठाना ही मेरी जिम्मेदारी होगी, जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है.

रायपुर: जीत के बाद मंडावी ने देश के पीएम और प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार जताया. उन्होंने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास रहेगी.

मोहन मंडावी से खास बातचीत


'किसानों को पानी पहुंचाना प्राथमिकता'
उन्होंने कहा कि 'किसानों को पानी पहुंचाना और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता होगी'. उन्होंने कहा कि 'देश के पीएम नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि पूरे देश में समरसता रहे'.


'रेल योजना का कराएंगे विस्तार'
मोहन मंडावी ने अपने अंदाज में कहा- 'दैविक दैनिक भौतिक तापा, मोदी राज जिन कोई ना भाखा' उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं और रेल लाइन को विस्तार दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी, इसके साथ ही क्षेत्र में उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए कदम उठाएंगे.


'बौधघाट परियोजना को शुरू करना होगा'
उन्होंने कहा कि 'इंद्रावती नदी को बचाना है, बोधघाट परियोजना को भी शुरू करना होगा. ये बस्तर के विकास के किए जरूरी है क्षेत्र की हर समस्या को देश के सर्वोच्च सदन में उठाना ही मेरी जिम्मेदारी होगी, जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है.

Intro:2405 RPR SANSAD MOHAN MANDAVI ONE 2 ONE


रायपुर- कांकेर के नवनिर्वाचित सांसद मोहन मंडावी ने ईटीवी भारत के की खास बातचीत की। जीत के बाद मंडावी ने देश के पीएम और प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार जताया। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता रहेगी क्षेत्र का विकास करना होगा। किसानो को पानी पहुचानाऔर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना होगी प्राथमिकता। उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेन्द्र मोदी चाहते है पूरे देश मे समरसता रहे। मोहन मंडावी ने अपने अंदाज में कहा- दैविक दैनिक भौतिक तापा, मोदी राज जिमी कोई ना भाखा। केंद्र की योजनाओं रेल लाइन को विस्तार दिलाना होगी प्राथमिकता साथ ही क्षेत्र में उद्योग धंधा स्थापित करने कदम उठाएंगे। इंद्रावती नदी को बचाना है, बोधघाट परियोजना को भी शुरू करना होगा ये बस्तर के विकास के किए जरूरी है। क्षेत्र की हर समस्या को देश के सर्वोच्च सदन में उठाना ही मेरी जिम्मेदारी होगा जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है।

बाईट- मोहन मंडावी, नवनिर्वाचित सांसद कांकेर

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुर

(फीड लाइव यू से भेजी गई है)Body:नोConclusion:
Last Updated : May 24, 2019, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.