ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel On CG Elections: छत्तीसगढ़ के चुनाव में किसान मेन फैक्टर, कांग्रेस जीतेगी 75 प्लस सीटें, चुनाव में बीजेपी कुछ भी नहीं, रमन सिंह सबकुछ: सीएम भूपेश बघेल - छत्तीसगढ़ में अडानी

CM Bhupesh Baghel On CG Elections: छत्तीसगढ़ की चुनावी बिसात में शह और मात का खेल शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों की तरफ से वादों और दावों का दौर लगातार जारी है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में नया दावा किया है. सीएम ने कहा है कि इस बार कांग्रेस 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी CM Baghel claimed victory on farmer factor

CM Bhupesh Baghel On CG Elections
सीएम बघेल का विस्फोटक इंटरव्यू
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 7:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में लगातार राजनीतिक दलों की तरफ से दावों और वादों का सिलसिला जारी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम बघेल ने नया दावा किया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया है और कहा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 75 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसके लिए कांग्रेस सरकार की तरफ से किए गए कामों को उन्होंने गिनाया है. सीएम बघेल ने इस चुनाव में किसानों को मेन फैक्टर बताया है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने किसानों के हित में काफी काम किए हैं. इसलिए किसानों का फैसला काफी अहम होगा. उनके समर्थन से हमें जीत हासिल करने में काफी मदद मिलेगी.

"किसानों के लिए हमने बेहतर कार्य किए": सीएम बघेल ने धान खरीदी का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार ने बेहतर कार्य किए हैं. लगातार धान खरीदी का रकम बढ़ाया गया.गौधन न्याय योजना की शुरुआत की गई है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना को हमने सही तरीके से लागू किया. जिससे उनकी आय में इजाफा हुआ और उनका जीवनस्तर काफी बढ़ा

" चुनाव का सबसे बड़ा कारक किसान और फिर महिलाएं हैं. इसके अलावा युवा और व्यवसायी सरकार के कामकाज से खुश हैं. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों और युवाओं को हमने सशक्त किया है. उनके जेब तक पैसा पहुंचाया है. यही पैसा जब जब बाजार में पहुंचा तो तो व्यापारी भी खुश हुए.हमने पिछले पांच वर्षों में किसानों और तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया गया वादा पूरा किया है. इसी तरह, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में काम किया गया है. इन दिशाओं में काम से लोगों के जीवन में बदलाव आया है. छत्तीसगढ़ सरकार की तीन प्रमुख किसान समर्थक योजनाओं से कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है." :भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

लोगों का जीवन स्तर बदला: सीएम बघेल ने दावा किया है कि लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है. हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना चलाया. राज्य सरकार की नई योजनाओं ने लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया है. इसके अलावा बस्तर में लगातार शांति लौट रही है. राज्य सरकार की कई योजनाओं ने लोगों का जीवन बदल दिया है. यही वजह है कि मैं दावा करता हूं कि छत्तीसगढ़ के चुनाव में ये सब चीजें हमें मदद करेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में केंद्र के सहयोग नहीं करने के बाद हमने किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया है और अपनी आवास योजना शुरू की है.

CM Bhupesh Baghel On CG Elections
सीएम के इंटरव्यू की बड़ी बातें

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के वादे का क्या हुआ? : सीएम भूपेश बघेल से जब यह पूछा गया कि शराबबंदी के वादे का क्या हुआ तो उन्होंने इस पर जवाब दिया. सीएम बघेल ने कहा कि हमने शराबबंदी लागू करने की दिशा में काम किया है. इसके लिए कमेटी बनाई गई. कोविड काल में जब सबकुछ बंद था. तब जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हुई. इसके बाद हम लोग इस पर सोचने को मजबूर हुए. हम लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि शराबबंदी क्यों नहीं की जा सकती. मेरा मानना है कि नशा एक सामाजिक बुराई है. इसे मिलकर हमें खत्म करना होगा. बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन में इस पर कुछ नहीं किया. मैं मोदी जी से पूरे देश में शराब में प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं.

संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण पर आपने क्या किया: सीएम से संविदा कर्मचारियों पर के नियमितिकरण को लेकर भी सवाल पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया कि हमने सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन किया और उसके फैसले का पालन नहीं किया गया होता. तो उनका नियमितकरण किया जाता. हमने उनका वेतन 27 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है. जिसका उन्हें लाभ हुआ है. सीएम ने दावा किया कि संविदा कर्मचारी काफी हद तक संतुष्ट हैं.

कांग्रेस में नहीं है कोई असंतोष: सीएम भूपेश बघेल ने टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में अंसतोष की बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 90 सीटों में से 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनको टिकट मिला है वह खुश हैं. जिनकों टिकट नहीं मिला वह नाखुश हैं. ऐसे में हमारे परिवार के जो नाराज सदस्य हैं. उन्हें मना लिया जाएगा. हम उनसे बात करेंगे. उनसे बातचीत चल रही है. कई लोगों को मना लिया गया है. बाकी बचे लोगों को भी मना लिया जाएगा.

बीजेपी नहीं रमन सिंह लड़ रहे चुनाव: सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी नहीं बल्कि रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उनके साथ अडानी है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि रमन सिंह के पीछे अमन सिंह हैं और अडानी के पीछे अमन सिंह हैं. इसलिए यहां रमन ही सबकुछ हैं. बीजेपी कुछ भी नहीं है.

Bhupesh Baghel Targets Central Government: भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मौका मिला तो मुझे भी कर सकते हैं गिरफ्तार
BJP Leader Murder In Mohla Manpur: मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या, रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ में बंगाल जैसे हालात, आईजी ने जताई नक्सली घटना की संभावना
CM Baghel attack on BJP: नगरनार पर रुख साफ करें अमित शाह, हमने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बचाने का काम किया

क्या छत्तीसगढ़ में अडानी पर प्रतिबंध लगाएगी कांग्रेस: जब सीएम बघेल से यह पूछा गया कि सत्ता में दोबारा वापसी करने पर अमन सिंह पर कांग्रेस सरकार प्रतिबंध लगाएगी. तो सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" अडानी पर प्रतिबंध लगाने का कोई मुद्दा ही नहीं है. जब राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) खुद लंबे समय से लौह अयस्क उत्पादक है. तो एनएमडीसी एमडीओ (खदान डेवलपर और ऑपरेटर) किसी और को देता है. जब हमारे स्टील प्लांट पब्लिक सेक्टर में चल रहे हैं तो सरकार के स्टील प्लांट निजी हाथों में क्यों जाएंगे"

सोर्स: पीटीआई

रायपुर: छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में लगातार राजनीतिक दलों की तरफ से दावों और वादों का सिलसिला जारी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम बघेल ने नया दावा किया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया है और कहा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 75 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसके लिए कांग्रेस सरकार की तरफ से किए गए कामों को उन्होंने गिनाया है. सीएम बघेल ने इस चुनाव में किसानों को मेन फैक्टर बताया है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने किसानों के हित में काफी काम किए हैं. इसलिए किसानों का फैसला काफी अहम होगा. उनके समर्थन से हमें जीत हासिल करने में काफी मदद मिलेगी.

"किसानों के लिए हमने बेहतर कार्य किए": सीएम बघेल ने धान खरीदी का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार ने बेहतर कार्य किए हैं. लगातार धान खरीदी का रकम बढ़ाया गया.गौधन न्याय योजना की शुरुआत की गई है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना को हमने सही तरीके से लागू किया. जिससे उनकी आय में इजाफा हुआ और उनका जीवनस्तर काफी बढ़ा

" चुनाव का सबसे बड़ा कारक किसान और फिर महिलाएं हैं. इसके अलावा युवा और व्यवसायी सरकार के कामकाज से खुश हैं. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों और युवाओं को हमने सशक्त किया है. उनके जेब तक पैसा पहुंचाया है. यही पैसा जब जब बाजार में पहुंचा तो तो व्यापारी भी खुश हुए.हमने पिछले पांच वर्षों में किसानों और तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया गया वादा पूरा किया है. इसी तरह, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में काम किया गया है. इन दिशाओं में काम से लोगों के जीवन में बदलाव आया है. छत्तीसगढ़ सरकार की तीन प्रमुख किसान समर्थक योजनाओं से कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है." :भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

लोगों का जीवन स्तर बदला: सीएम बघेल ने दावा किया है कि लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है. हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना चलाया. राज्य सरकार की नई योजनाओं ने लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया है. इसके अलावा बस्तर में लगातार शांति लौट रही है. राज्य सरकार की कई योजनाओं ने लोगों का जीवन बदल दिया है. यही वजह है कि मैं दावा करता हूं कि छत्तीसगढ़ के चुनाव में ये सब चीजें हमें मदद करेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में केंद्र के सहयोग नहीं करने के बाद हमने किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया है और अपनी आवास योजना शुरू की है.

CM Bhupesh Baghel On CG Elections
सीएम के इंटरव्यू की बड़ी बातें

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के वादे का क्या हुआ? : सीएम भूपेश बघेल से जब यह पूछा गया कि शराबबंदी के वादे का क्या हुआ तो उन्होंने इस पर जवाब दिया. सीएम बघेल ने कहा कि हमने शराबबंदी लागू करने की दिशा में काम किया है. इसके लिए कमेटी बनाई गई. कोविड काल में जब सबकुछ बंद था. तब जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हुई. इसके बाद हम लोग इस पर सोचने को मजबूर हुए. हम लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि शराबबंदी क्यों नहीं की जा सकती. मेरा मानना है कि नशा एक सामाजिक बुराई है. इसे मिलकर हमें खत्म करना होगा. बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन में इस पर कुछ नहीं किया. मैं मोदी जी से पूरे देश में शराब में प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं.

संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण पर आपने क्या किया: सीएम से संविदा कर्मचारियों पर के नियमितिकरण को लेकर भी सवाल पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया कि हमने सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन किया और उसके फैसले का पालन नहीं किया गया होता. तो उनका नियमितकरण किया जाता. हमने उनका वेतन 27 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है. जिसका उन्हें लाभ हुआ है. सीएम ने दावा किया कि संविदा कर्मचारी काफी हद तक संतुष्ट हैं.

कांग्रेस में नहीं है कोई असंतोष: सीएम भूपेश बघेल ने टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में अंसतोष की बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 90 सीटों में से 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनको टिकट मिला है वह खुश हैं. जिनकों टिकट नहीं मिला वह नाखुश हैं. ऐसे में हमारे परिवार के जो नाराज सदस्य हैं. उन्हें मना लिया जाएगा. हम उनसे बात करेंगे. उनसे बातचीत चल रही है. कई लोगों को मना लिया गया है. बाकी बचे लोगों को भी मना लिया जाएगा.

बीजेपी नहीं रमन सिंह लड़ रहे चुनाव: सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी नहीं बल्कि रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उनके साथ अडानी है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि रमन सिंह के पीछे अमन सिंह हैं और अडानी के पीछे अमन सिंह हैं. इसलिए यहां रमन ही सबकुछ हैं. बीजेपी कुछ भी नहीं है.

Bhupesh Baghel Targets Central Government: भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मौका मिला तो मुझे भी कर सकते हैं गिरफ्तार
BJP Leader Murder In Mohla Manpur: मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या, रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ में बंगाल जैसे हालात, आईजी ने जताई नक्सली घटना की संभावना
CM Baghel attack on BJP: नगरनार पर रुख साफ करें अमित शाह, हमने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बचाने का काम किया

क्या छत्तीसगढ़ में अडानी पर प्रतिबंध लगाएगी कांग्रेस: जब सीएम बघेल से यह पूछा गया कि सत्ता में दोबारा वापसी करने पर अमन सिंह पर कांग्रेस सरकार प्रतिबंध लगाएगी. तो सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" अडानी पर प्रतिबंध लगाने का कोई मुद्दा ही नहीं है. जब राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) खुद लंबे समय से लौह अयस्क उत्पादक है. तो एनएमडीसी एमडीओ (खदान डेवलपर और ऑपरेटर) किसी और को देता है. जब हमारे स्टील प्लांट पब्लिक सेक्टर में चल रहे हैं तो सरकार के स्टील प्लांट निजी हाथों में क्यों जाएंगे"

सोर्स: पीटीआई

Last Updated : Oct 21, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.