रायपुर/ हैदराबाद: हर साल की तरह इस साल भी 10 जनवरी को World Hindi Diwas मनाया जाएगा. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी. दुनियाभर के भारतीय दूतावास में विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. पहला हिंदी दिवस नॉर्वे के भारतीय दूतावास ने मनाया गया World Hindi Diwas 2023. बाद में दूसरा और तीसरा हिंदी दिवस भारतीय नॉर्वे सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के तत्वाधान में लेखक सुरेश चन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ vishwa hindi diwas 2023.
भारत में पहली बार मना विश्व हिंदी दिवस : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पहली बार 10 जनवरी 2006 को world hindi day का आयोजन किया था . तब से लेकर आज तक हिंदी दिवस को वैश्विक रूप में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में विश्व के कई देशों में मनाया जाने लगा. सभी देशों में स्थित भारत के दूतावासों में इस दिन 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और हिंदी भाषी लोगों को आमंत्रित किया जाता है.world hindi day significance
ये भी पढ़ें- युवाओं में हिंदी को लेकर क्यों है उदासीनता
10 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस : 10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में First Hindi Day Conference आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी के प्रचार-प्रसार करना था. बता दें कि इस सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इस सम्मेलन का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था.दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा का अध्ययन कराया जाता है और हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. साल 1918 के हिंदी साहित्य सम्मेलन में गांधीजी ने इसे राष्ट्रभाषा बनाने का प्रयत्न किया और हिंदी को जनमानस को भाषा बताया. हिंदी शब्द की उत्पत्ति फारसी शब्द हिंद से हुई है जिसका अर्थ होता है सिंधु नदी का देश. हिंदी मात्र एक भाषा नहीं बल्कि भारत की मातृभाषा है. why world hindi day celebrated