रायपुर : कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत में सावधानी बरती जा रही है. साथ ही सभी सार्वजनिक जगहों जैसे स्विमिंग पूल, मॉल्स, लाइब्रेरी सभी को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम की ओर से सारे सार्वजनिक स्थानों पर स्प्रे किया जा रहा है.
जिसके लिए दिल्ली और कोलकाता से टीम बुलाई गई है. सोमवार को इस स्प्रे का छिड़काव बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर किया गया. इसी कड़ी में मंगलवार से रेलवे स्टेशन पर राज्य सरकार ने कोरोना हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. जिसमें चार से पांच डॉक्टरों की टीम 2 शिफ्टों में बैठ रही है. जो यात्रियों को कोरोना वायरस के प्रति सूचित कर रही है और साथ ही यात्रियों की प्राथमिक जांच भी कर रही है.
डॉक्टर 2 शिफ्ट में कर रहे काम
उन्होंने बताया कि जिन्हें कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह का डाउट है. वे भी उनसे सलाह ले रहे हैं. डॉक्टर 2 शिफ्ट में इंक्वायरी काउंटर पर बैठ रहे है. सुबह 6 बजे से लेकर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक की शिफ्ट लगाई जा रही है.