ETV Bharat / state

Raipur News: दो मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, घर में पसरा मातम - न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र

गुरुवार को न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले दो मासूम भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. दोपहर दोनों भाई बिना किसी को बताए घर से निकले थे. दोपहर बाद दोनों का शव पुलिस ने तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. मामला रायपुर के उरला थाना क्षेत्र की है.

innocent brothers died due to drowning in pond
दो भाइयों की डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 11:07 PM IST

रायपुर: गुरुवार की सुबह न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले दो मासूम भाई घर में बिना किसी को बताए घर से निकले थे. बहुत देर तक नहीं आने पर बच्चों की तलाश की गई. दोपहर लगभग 2 बजे दोनों भाईयों का शव तालाब से बरामद किया गया. रायपुर के उरला थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद दोनों भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

क्या है पूरा मामला: उरला पुलिस थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि "उरला थाना अंतर्गत न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाले यादव परिवार के दो सगे भाई आयुष सिंह यादव 6 वर्ष और आदर्श यादव 4 वर्ष है. दोनों भाई गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे घर में बिना किसी को कुछ बताएं घर के बाहर खेलने चले गए. इस दौरान उसकी मां घर में बर्तन धोने का काम कर रही थी. काफी देर होने के बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजन आसपास के इलाकों में दोनों बच्चों को ढूंढने लगे. दोनों बच्चों के नहीं मिलने पर इसकी सूचना उरला पुलिस को दी गई."

Durg News: 14 साल की लड़की ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Mungeli News: मुंगेली में नदी में डूबने से दो बच्चे सहित एक महिला की मौत
Surajpur News: बारातियों की पिटाई से मौत मामले में 6 गिरफ्तार

जांच के दौरान रालाब में मिला शव: पुलिस के अनुसार, न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 2 बच्चों के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में ढूंढने के साथ ही जांच शुरू की. पुलिस की खोजबीन और जांच के दौरान घर के पास ही लगभग 100 मीटर की दूरी पर तालाब में 2 बच्चों के शव मिले. जिनकी पहचान आयुष यादव और आदर्श यादव के रूप में परिजनों ने की.

रायपुर के उरला थाना पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकालने के बाद बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों सगे भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

रायपुर: गुरुवार की सुबह न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले दो मासूम भाई घर में बिना किसी को बताए घर से निकले थे. बहुत देर तक नहीं आने पर बच्चों की तलाश की गई. दोपहर लगभग 2 बजे दोनों भाईयों का शव तालाब से बरामद किया गया. रायपुर के उरला थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद दोनों भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

क्या है पूरा मामला: उरला पुलिस थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि "उरला थाना अंतर्गत न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाले यादव परिवार के दो सगे भाई आयुष सिंह यादव 6 वर्ष और आदर्श यादव 4 वर्ष है. दोनों भाई गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे घर में बिना किसी को कुछ बताएं घर के बाहर खेलने चले गए. इस दौरान उसकी मां घर में बर्तन धोने का काम कर रही थी. काफी देर होने के बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजन आसपास के इलाकों में दोनों बच्चों को ढूंढने लगे. दोनों बच्चों के नहीं मिलने पर इसकी सूचना उरला पुलिस को दी गई."

Durg News: 14 साल की लड़की ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Mungeli News: मुंगेली में नदी में डूबने से दो बच्चे सहित एक महिला की मौत
Surajpur News: बारातियों की पिटाई से मौत मामले में 6 गिरफ्तार

जांच के दौरान रालाब में मिला शव: पुलिस के अनुसार, न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 2 बच्चों के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में ढूंढने के साथ ही जांच शुरू की. पुलिस की खोजबीन और जांच के दौरान घर के पास ही लगभग 100 मीटर की दूरी पर तालाब में 2 बच्चों के शव मिले. जिनकी पहचान आयुष यादव और आदर्श यादव के रूप में परिजनों ने की.

रायपुर के उरला थाना पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकालने के बाद बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों सगे भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.