रायपुर: बीजापुर में धारदार हथियार से हमले में घायल हुए पुलिस जवान लच्छू मंडावी को MI-17 हेलीकॉप्टर से रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल लया गया. फिलहाल जवान का इलाज जारी है. वहीं जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि मिडते गांव में एक पुलिस जवान पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी डॉक्टर जवान पर नजर बनाए हुए थे. हालातों को देखते हुए जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था. हेलीकॉप्टर से जवान को रायपुर के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद जवान को रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया है.
पढ़ें: मिनपा मुठभेड़:बस्तर आईजी ने किया 23 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा
जानकारी के मुताबिक जवान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. जवान को सड़क पर तड़पता छोड़ वहां से आरोपी भाग निकले इसके बाद उसे बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाके में नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला रहे हैं. ऐसे में घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस संभावनाओं पर बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने विराम लगा दिया है. पुलिस अधीक्षक ने घटना में नक्सलियों का हाथ होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.