रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारना शुरू कर दिया है. वहीं कई उम्मीदवारों का टिकट काट दिया गया है. जिसके बाद से कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश देखा जा रहा है. टिकट को लेकर चल रहे खींचतान और चेतावनी को देखते हुए कांग्रेस ने टेलिफोनिक तरीके से प्रत्याशी चयन की जानकारी देने का फैसला लिया है.
कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद रायपुर नगर निगम ने सभी प्रत्याशियों को कॉल कर टिकट दिए जाने की सूचना दे रही है. टेलिफोनिक जानकारी मिलने के बाद चुने गए सभी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी में जुट गए हैं. शुक्रवार यानी आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता की पत्नी ने दाखिल किया नामांकन फॉर्म
बता दें, एक ही वार्डों में कई दावेदार सामने आने की वजह से समस्या पैदा हो रही थी और कार्यकर्ताओं में बगावत दिख रही थी. भारी विरोध को टालने के लिए कांग्रेस ने ये फार्मूला निकाला है. इधर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी अपनी पत्नी को कांग्रेस प्रत्याशी के नाम से नामांकन फॉर्म दाखिल कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं.