रायपुर : राजधानी रायपुर के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई. मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट जैसी घटना भी सामने आई, जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक बैठक की और बैठक के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि इस तरह से क्लीनिक और नर्सिंग होम में असामाजिक तत्वों की ओर से मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजान दिया जाता है. समता कॉलोनी के नर्सिंग होम में पुलिस की उपस्थिति में गाली गलौज और तोड़फोड़ की घटना हुई. इस तरह की घटनाओं के कारण भय के वातावरण में डॉक्टर्स का अपने कार्यस्थल में काम करना मुश्किल होता जा रहा है.
पढ़ें : सारकेगुड़ा फर्जी मुठभेड़ के दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : कवासी लखमा
उनका यह भी कहना है कि निजी और सरकारी अस्पतालों में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. इस तरह के माहौल में डॉक्टर्स हड़ताल करने पर मजबूर हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि 72 घंटों के अंदर अस्पताल में तोड़फोड़ और गाली गलौज करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे.