रायपुर/ हैदराबाद: भारत ने अंडर 19 वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट किया. फिर 14 ओवर में 3 विकेट पर ही टारगेट हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सौम्या तिवारी 24 रन और हरिषिता बसु शून्य पर नाबाद रहीं. वहीं, कप्तान शेफाली वर्मा 15, गोंगडी त्रिषा 24 और उप कप्तान श्वेता सेहरवात 5 रन बनाकर आउट हुईं. इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर, एलेक्स स्टोनहाउस और ग्रेस स्रीवंस ने एक-एक विकेट चटकाने का काम किया.
यह भी पढ़ें: Women's Under 19 T20 World Cup: भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप
दरअसल, भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 विश्व कप में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान मैच में अर्चना देवी काफी सुर्खियां बटोर रही है. उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर में मैक्डोनाल्ड गे का हैरतअंगेज कैच लपका है. सोशल मीडिया पर अर्चना देवी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस ओवर में पार्शवी चोपड़ा अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आई थी.
इस दौरान ओवर की पहली गेंद पर मैक्डोनाल्ड गे ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन दाएं ओर फुल डाइव लगाकर अर्चना ने एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया. गे 24 गेंदों में तीन चौके की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इतना ही नहीं, अर्चना ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई.
टीम इंडिया ने पावरप्ले में 30 रन बनाए: टीम इंडिया ने पावरप्ले में 5 के रन रेट से 6 ओवर में 30 रन बनाए. कप्तान शेफाली वर्मा और उप कप्तान श्वेता सेहरावत के विकेट भी गंवा दिए. शेफाली 15 और श्वेता 5 रन बनाकर आउट हुईं. इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस और हनाह बेकर ने एक एक विकेट चटकाने में सफलता पाई.
पुरुषों में भी चैंपियन हम: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहली बार ही विमेंस का अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजित कराया. 20 ओवर फॉर्मेट में हो रहे टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिली. इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनीं. भारत पुरुषों की भी अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन है. इस तरह अंडर 19 विश्वकप क्रिकेट के दोनों वर्ग पुरुष और महिला वर्ग में भारत ने इतिहास रच दिया है.