ETV Bharat / state

India Independence Day 2023: नक्सल प्रभावित बस्तर के छह गांवों में पहली बार फहराएगा तिरंगा - बस्तर के छह गांवों में पहली बार फहराएगा तिरंगा

India Independence Day 2023 बस्तर के कई इलाके आज भी नक्सल हिंसा से प्रभावित है. लेकिन सरकार की कोशिशों से इन नक्सल इलाकों में बदलाव हो रहा है. पुलिस फोर्स की टीम इन इलाकों को नक्सलियों से आजाद करा रही है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नक्सल प्रभावित 6 गांवों में तिरंगा झंडा पहली बार फहराया जाएगा.

India Independence Day 2023
बस्तर के छह गांवों में पहली बार फहराएगा तिरंगा
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 11:39 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 11:48 PM IST

रायपुर/बस्तर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 6 गांवों में मंगलवार को तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को मीडिया को दी है. लगातार सुरक्षा बलों का कैंप बस्तर के कई गांवों में स्थापित हो रहा है. बस्तर के ये गांव विकास की धारा से जुड़ रहे हैं. इसका असर है कि पहली बार आजादी के 76 साल बाद यहां तिरंगा झंडा फहराया जाएगा.

नक्सलियों का प्रभाव सुरक्षाबलों ने किया कम : सुकमा जिले के पिडमेल, डुब्बाकोंटा, सिलगेर और कुंडेड गांवों में भी पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस साल गणतंत्र दिवस पर पहली बार यहां तिरंगा फहराया गया था. इन गांवों के पास नए शिविरों की स्थापना ने नक्सलियों को बैकफुट पर धकेल दिया है. जिसकी वजह से यहां के लोग अब राष्ट्रीय पर्व को मना रहे हैं. नए शिविरों की स्थापना से सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को लोगों, मुख्य रूप से आदिवासियों तक पहुंचने में मदद मिली है. इन क्षेत्रों में विकास का मार्ग भी खुला है.

"मंगलवार को बीजापुर जिले के चिन्नागेलुर, तिमेनार और हिरोली और सुकमा जिले के बेदरे, दुब्बामरका और टोंडामरका गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा. यहां आजादी के बाद से ऐसा आयोजन नहीं देखा गया है,''- सुंदरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज

Independence Day: छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न, सीएम बघेल रायपुर में फहराएंगे तिरंगा, कर सकते हैं बड़ा ऐलान, इन जिलों में होगा खास कार्यक्रम
Laxman Kewat: टीआई लक्ष्मण केवट को 6 बार मिला वीरता पदक, इनके नाम से थर थर कांपता है लाल आतंक !
Chhattisgarh Independence Day 2023: गली गली गूंजे आजादी के तराने, घरों पर खादी के झंडे लगाने की मची होड़

बस्तर में सुरक्षा की गई सख्त: सुकमा और बीजापुर बस्तर संभाग के सात जिलों में से हैं. जो पिछले तीन दशकों नक्सलवाद का दंश झेल रहा है. लेकिन पहली बार अब बस्तर के 6 गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा. इस बात की खुशी गांव वालों को भी है. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राज्य में, खासकर माओवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बस्तर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है.

सोर्स: पीटीआई

रायपुर/बस्तर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 6 गांवों में मंगलवार को तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को मीडिया को दी है. लगातार सुरक्षा बलों का कैंप बस्तर के कई गांवों में स्थापित हो रहा है. बस्तर के ये गांव विकास की धारा से जुड़ रहे हैं. इसका असर है कि पहली बार आजादी के 76 साल बाद यहां तिरंगा झंडा फहराया जाएगा.

नक्सलियों का प्रभाव सुरक्षाबलों ने किया कम : सुकमा जिले के पिडमेल, डुब्बाकोंटा, सिलगेर और कुंडेड गांवों में भी पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस साल गणतंत्र दिवस पर पहली बार यहां तिरंगा फहराया गया था. इन गांवों के पास नए शिविरों की स्थापना ने नक्सलियों को बैकफुट पर धकेल दिया है. जिसकी वजह से यहां के लोग अब राष्ट्रीय पर्व को मना रहे हैं. नए शिविरों की स्थापना से सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को लोगों, मुख्य रूप से आदिवासियों तक पहुंचने में मदद मिली है. इन क्षेत्रों में विकास का मार्ग भी खुला है.

"मंगलवार को बीजापुर जिले के चिन्नागेलुर, तिमेनार और हिरोली और सुकमा जिले के बेदरे, दुब्बामरका और टोंडामरका गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा. यहां आजादी के बाद से ऐसा आयोजन नहीं देखा गया है,''- सुंदरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज

Independence Day: छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न, सीएम बघेल रायपुर में फहराएंगे तिरंगा, कर सकते हैं बड़ा ऐलान, इन जिलों में होगा खास कार्यक्रम
Laxman Kewat: टीआई लक्ष्मण केवट को 6 बार मिला वीरता पदक, इनके नाम से थर थर कांपता है लाल आतंक !
Chhattisgarh Independence Day 2023: गली गली गूंजे आजादी के तराने, घरों पर खादी के झंडे लगाने की मची होड़

बस्तर में सुरक्षा की गई सख्त: सुकमा और बीजापुर बस्तर संभाग के सात जिलों में से हैं. जो पिछले तीन दशकों नक्सलवाद का दंश झेल रहा है. लेकिन पहली बार अब बस्तर के 6 गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा. इस बात की खुशी गांव वालों को भी है. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राज्य में, खासकर माओवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बस्तर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है.

सोर्स: पीटीआई

Last Updated : Aug 14, 2023, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.