रायपुर: जिस उम्र में बच्चे ककहरा भी नहीं सीख पाते. तोतली जबान में मां बाप को पुकारना बस शुरू ही करते हैं, उसी उम्र में रायपुर की अनिका जैन ने अपने शहर और राज्य का मान बढ़ाया है. नन्हीं सी उम्र में अनिका ने वो कारनामा कर दिखाया कि इंडिया बुक आफ रिकाॅर्ड्स में उसका नाम दर्ज हो गया. अनिका ने सबसे कम उम्र में देश के सभी राज्यों की राजधानियों के नाम याद करने का नया रिकाॅर्ड बनाया है.
-
राजधानी #रायपुर की अनिका जैन ने बढ़ाया राज्य का गौरव, सबसे कम उम्र में सभी भारतीय राज्यों की #राजधानियों को याद करने का बनाया रिकॉर्ड। महज 37 सेकंड में बताए देश के 28 राज्यों की राजधानियों के नाम।#RaipurDistrict @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @bhupeshbaghel @indiabookrecord https://t.co/Yolc8y4Vz0
— Raipur (@RaipurDist) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजधानी #रायपुर की अनिका जैन ने बढ़ाया राज्य का गौरव, सबसे कम उम्र में सभी भारतीय राज्यों की #राजधानियों को याद करने का बनाया रिकॉर्ड। महज 37 सेकंड में बताए देश के 28 राज्यों की राजधानियों के नाम।#RaipurDistrict @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @bhupeshbaghel @indiabookrecord https://t.co/Yolc8y4Vz0
— Raipur (@RaipurDist) March 9, 2023राजधानी #रायपुर की अनिका जैन ने बढ़ाया राज्य का गौरव, सबसे कम उम्र में सभी भारतीय राज्यों की #राजधानियों को याद करने का बनाया रिकॉर्ड। महज 37 सेकंड में बताए देश के 28 राज्यों की राजधानियों के नाम।#RaipurDistrict @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @bhupeshbaghel @indiabookrecord https://t.co/Yolc8y4Vz0
— Raipur (@RaipurDist) March 9, 2023
37 सेकेंड में बना डाला रिकाॅर्ड: रायपुर में चार्टर्ड एकाउंटेंट निखिल जैन की नन्ही बेटी अनिका ने महज 37 सेकेंड में 28 राज्यों की राजधानियों के नाम पढ़े. इसकी पुष्टि करते हुए इंडिया बुक आफ रिकाॅर्ड्स ने अनिका के रिकाॅर्ड को स्थान दिया है.
1 साल 8 महीने और 27 दिन की उम्र में बनाया कीर्तिमान: अनिका जैन की डेट आफ बर्थ 9 अप्रैल 2021 है. रिकाॅर्ड के समय यानी 5 जनवरी 2023 को उसकी उम्र महज एक साल 8 महीने और 27 दिन ही थी. इस तरह अनिका ने सबसे कम उम्र ने यह कीर्तिमान बनाया है.
ट्वीट कर इंडिया बुक आफ रिकाॅर्ड्स ने की पुष्टि: इंडिया बुक आफ रिकाॅर्ड्स की ओर से गुरुवार को ट्वीट कर अनिका के रिकार्ड्स की पुष्टि की गई. वहीं अंकिता के पिता सीए निखिल जैन ने भी सीएम भूपेश बघेल को टैग करते हुए ट्वीट किया है.
जसराज बने थे सबसे तेज गुणा करने वाले देश के पहले छात्र: चौथी कक्षा में पढ़ने वाले जसराज सिंह ने हाल ही ने वर्ल्ड वाइड बुक आफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड और एशियन बुक आफ रिकाॅर्ड में नाम दर्ज कराया था. जसराज ने 2 मिनट में 100 मल्टीप्लीकेशन साॅल्व किया था और 9 साल की उम्र में सबसे तेज गुणा करने वाले देश के पहले छात्र बने थे.