रायपुर: मंगलवार देर रात प्रदेश के पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर को फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली थी. साथ ही अज्ञात आरोपी ने फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. पुलिस ने मामले में एक आदतन अपराधी को दुर्ग से गिरफ्तार किया है.
पुलिस शिकायत के बाद जांच में जुट गई थी. फोन की लोकेशन के आधार पर दुर्ग से जसपाल सिंह रंधावा उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया है. धमकी के कारणों की पूछताछ जारी है. गिरफ्तार आरोपी गोल्डी पर मारपीट के कई अपराध दर्ज हैं.
पढ़ें : बड़े काम का है 'छुट्टा बैंक', बचत भी कराता है और मदद भी करता है
विधानसभा में हंगामा
बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने अजय चंद्राकर को मिली धमकी का मुद्दा सदन में उठाया था. जिसके बाद सदन में भी जमकर हंगामा हुआ था.