ETV Bharat / state

IND vs NZ ODI series 2023: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा, दर्शकों का जोश रहा हाई

भारत ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे वनडे में हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय बॉलरों ने न्यूजीलैंड की टीम को 34.3 ओवर में 108 रन पर ढेर कर दिया. सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बूते भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.

IND vs NZ ODI series 2023
रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 11:13 PM IST

रायपुर ओडीआई में भारत की शानदार जीत

रायपुर: इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. पहली बार राजधानी रायपुर में हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में भी खासा रोमांच देखने को मिला. पूरा स्टेडियम भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा रहा. रायपुरियंस के अलावा खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर देखी गई. नक्सलगढ़ से भी खेल प्रेमी पहुंचे थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने खेल प्रेमियों से खास बातचीत की. आइये जानते हैं पहली बार रायपुर में हुए मैच को लेकर क्या कहते हैं.



खेल प्रेमियों में उत्साह: छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर से खेल प्रेमी रायपुर पहुंचे. पहली बार शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ. भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. मैच देखने पहुंचे खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला. खेल प्रेमियों ने कहा कि भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है. पहली बार रायपुर में मैच हुआ. काफी अच्छा लगा. आने वाले दिनों में भी मैच होने चाहिए. रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने रायपुर के ग्राउंड में अर्धशतक जमाया है. हम लोग बस्तर के बीजापुर से आये हैं, जो राज्य का अंतिम छोर है. भविष्य में भी आयोजन होना चाहिए.


50 हजार से अधिक का क्राउड: भारत न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए रायपुर के मैदान में गजब का क्राउड था. खेल प्रेमियों की माने तो 50-60 हजार लोग आए थे. पहले हैदराबाद या विशाखापट्टनम जाना होता था, लेकिन पहली बार रायपुर में मैच होने से देखने की अलग ललक थी. क्योंकि हमारे अपने प्रदेश में मैच हो रहा है. भविष्य में भी मैच होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: India vs new zealand: रायपुर वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी पटखनी

सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे मैच देखने: मैच का आनंद लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. उनके साथ राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने मैच के दौरान स्टेडियम का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन किया. छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन होने की खुशी सीएम के चेहरे पर भी नजर आई.

रायपुर ओडीआई में भारत की शानदार जीत

रायपुर: इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. पहली बार राजधानी रायपुर में हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में भी खासा रोमांच देखने को मिला. पूरा स्टेडियम भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा रहा. रायपुरियंस के अलावा खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर देखी गई. नक्सलगढ़ से भी खेल प्रेमी पहुंचे थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने खेल प्रेमियों से खास बातचीत की. आइये जानते हैं पहली बार रायपुर में हुए मैच को लेकर क्या कहते हैं.



खेल प्रेमियों में उत्साह: छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर से खेल प्रेमी रायपुर पहुंचे. पहली बार शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ. भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. मैच देखने पहुंचे खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला. खेल प्रेमियों ने कहा कि भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है. पहली बार रायपुर में मैच हुआ. काफी अच्छा लगा. आने वाले दिनों में भी मैच होने चाहिए. रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने रायपुर के ग्राउंड में अर्धशतक जमाया है. हम लोग बस्तर के बीजापुर से आये हैं, जो राज्य का अंतिम छोर है. भविष्य में भी आयोजन होना चाहिए.


50 हजार से अधिक का क्राउड: भारत न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए रायपुर के मैदान में गजब का क्राउड था. खेल प्रेमियों की माने तो 50-60 हजार लोग आए थे. पहले हैदराबाद या विशाखापट्टनम जाना होता था, लेकिन पहली बार रायपुर में मैच होने से देखने की अलग ललक थी. क्योंकि हमारे अपने प्रदेश में मैच हो रहा है. भविष्य में भी मैच होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: India vs new zealand: रायपुर वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी पटखनी

सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे मैच देखने: मैच का आनंद लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. उनके साथ राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने मैच के दौरान स्टेडियम का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन किया. छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन होने की खुशी सीएम के चेहरे पर भी नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.